Header Ads

Breaking News

Nawada News : 16 पंचायत सरकार भवनों की भूमि का सीमांकन कराने और 15 पंचायतों का भूमि चयन जल्द कराने का डीएम ने दिया निर्देश


16 पंचायत सरकार भवनों की भूमि का सीमांकन कराने और 15 पंचायतों का भूमि चयन जल्द कराने का डीएम ने दिया निर्देश

जिला स्तरीय समन्वय/राजस्व समिति एवं तकनीकी विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक

नवादा लाइव नेटवर्क।

 डीएम, नवादा रवि प्रकाश ने सोमवार को डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति/राजस्व समिति एवं तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की।

 इस दौरान जिला राजस्व शाखा, जिला भूअर्जन कार्यालय, जिला पंचायती राज, ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने विकास कार्यों, राजस्व संग्रह, तकनीकी परियोजनाओं और अन्य विभागीय गतिविधियों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही योजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही समस्या समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

भवन प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि 16 पंचायत सरकार भवन के लिए जो जमीन चिन्हित किया गया है, उसका सीमांकन तीन दिनों के अंदर कराएं। साथ ही शेष 15 पंचायत सरकार भवन की जमीन को चिन्हित करने का निर्देश संबंधित अंचल अधिकारी को दिया गया।

 खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में सभी कार्य विभाग को रॉयल्टी और सेनोरेज की राशि जमा कर खनन विभाग के पदाधिकारी को प्रतिवेदन देने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया।

डीएम ने कहा कि सरकार की ओर से स्वीकृत सभी योजनओं को समय पर धरातल पर उतारना आप सभी की जिम्मेवारी है। इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूरा करें।

 उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन को चिन्हित कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं अन्य भवन निर्माण हेतु भूमि चयन करने के संबंध में सभी अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।

 समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि कई स्थानों पर पेयजल की काफी समस्या है एवं लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए अपने टीम को सजग करके रखें एवं कहीं से भी पेयजल के लिए शिकायत आती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करें। 

 डीपीओ आईसीडीएस ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली एवं नल-जल की समस्या से अवगत कराया। डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उन समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करेंगे। किसान भवन, एसएफसी आदि हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।

 तकनीकी विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों और परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी की जाए। जन शिकायत निवारण अन्तर्गत कहा गया कि प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाकर रखें।

      जिला पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक का समापन अधिकारियों से बेहतर परिणामों के लिए प्रतिबद्धता की अपेक्षा के साथ किया गया।

  बैठक में सिविल सर्जन नवादा, उप विकास आयुक्त नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा एवं रजौली, गोपनीय शाखा प्रभारी, डीसीएलआर नवादा, पंचायत राज पदाधिकारी, भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments