Header Ads

Breaking News

Nawada News : बस स्टैंड में अवैध चुंगी वसूली में 4 गिरफ्तार, हिसुआ पुलिस की कार्रवाई


बस स्टैंड में अवैध चुंगी वसूली में 4 गिरफ्तार, हिसुआ पुलिस की कार्रवाई

नवादा लाइव नेटवर्क।

जिले के हिसुआ बाजार में स्थित बस स्टैंड में जबरन चुंगी वसूली करते 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को उक्त कार्रवाई हिसुआ थाना की पुलिस द्वारा की गई।


गिरफ्तार युवकों की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के बढौना निवासी स्वर्गीय उदय सिंह के पुत्र विकास कुमार, छतिहर निवासी विजय सिंह के पुत्र पवन कुमार, बगोदर निवासी मनोज सिंह के पुत्र छोटू कुमार और नरहट थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी बसंत सिंह के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है। हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2025_26 के लिए नगर परिषद हिसुआ द्वारा वाहन पड़ाव की नीलामी की गई थी। करीब 92 लाख रुपए की उच्च बोली लगाकर नीलामी नरहट इलाके के किसी राजीव कुमार ने अपने नाम की थी। नीलामी तो हो गई, लेकिन नियमानुसार निर्धारित अवधि में डाक धारक ने राशि नगर परिषद को भुगतान नहीं किया। ऐसे में डाकधारक को दैनिक चुंगी वसूली की अनुमति नहीं दी गई थी। फिर भी वहां चुंगी वसूली करी थी। सूचना और शिकायतों के बाद पुलिस एक्टिव हुई और चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। 

No comments