Bihar Election 2025 : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू, वोटर लिस्ट की शुद्धता पर बल
विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू, वोटर लिस्ट की शुद्धता पर बल
नवादा लाइव नेटवर्क।
समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-01 एवं बीएलए-02) की नियुक्ति से संबंधित विचार-विमर्श करना था, ताकि मतदाता सूची की शुद्धता एवं निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि बीएलए की सक्रिय भागीदारी से मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सहायता मिलेगी, जिससे नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने एवं अन्य आवश्यक सुधार किए जा सकें। इससे आगामी चुनावों में निष्पक्षता बनी रहेगी।
जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से युवा एवं नए मतदाताओं के पंजीकरण को प्राथमिकता देने की अपील की। विशेष रूप से 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने पर जोर दिया। उन्होंने राजनीतिक दलों से मतदाता जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से चलाने का आग्रह किया, जिससे नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति सचेत किया जा सके।
उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महिला मतदाताओं के नाम पंजीकृत कराने हेतु विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की।
बैठक में जेंडर रेशियो एवं इलेक्टर्स-पॉपुलेशन (ईपी) रेशियो को संतुलित करने और सुधारने के विभिन्न उपायों पर भी चर्चा की गई।
अंत में, जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में अपनी भूमिका निभाएं।
इस बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त नवादा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता,नवादा ,निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- अनुमंडल पदाधिकारी (नवादा सदर/रजौली) सहित भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, बहुजन समाज पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, लोक जनशक्ति पार्टी आदि के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments