Nawada News : नवादा शहरी क्षेत्र को मिला 50 करोड़ की सौगात, होंगे विकास के कई काम, चेयरमैन पिंकी कुमारी ने दी जानकारी
नवादा शहरी क्षेत्र को मिला 50 करोड़ की सौगात, होंगे विकास के कई काम, चेयरमैन पिंकी कुमारी ने दी जानकारी
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा शहरी क्षेत्र के लोगों को विकास की बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना मद से करीब 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति नली_गली_सड़क निर्माण के लिए मिली है। कुल 13 योजनाओं पर उक्त राशि खर्च होगी।
शनिवार को दी सेलिब्रेशन होटल नवादा के सभागार में नगर परिषद नवादा की मुख्य पार्षद श्रीमती पिंकी कुमारी, मुख्य पार्षद पति पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सह जनता दल (यूनाइटेड ) नवादा के जिला कोषाध्यक्ष संजय साव ने जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी की मौजूदगी में प्रेस कांग्रेस कर ने स्वीकृत योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बताया गया कि नगर परिषद नवादा के सौंदर्यीकरण के लिए बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री आधुनिक बिहार के शिल्पकार नीतीश कुमार जी के द्वारा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना तथा राज्य योजना मद से नवादा नगर परिषद के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए करीब 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
नगर परिषद नवादा वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा के प्रति आभार जताते हुए मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने कहा कि नवादा के सौंदर्यीकरण का जो सपना नगर वासियों ने देखा था और चुनाव के समय में नगर के मतदाता मालिकों ने जो भरोसा करते हुए काम करने का मौका दिया है मैं पूरी ईमानदारी से नगर वासियों की अपेक्षाओं पर खड़ी उतरने का प्रयास कर रही हूं।
बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा जी ने हमारी मांगों को मानते हुए नवादा के विकास के लिए 50 करोड़ राशि की स्वीकृति दिए हैं, इससे नवादा की मूलभूत जरूरतों में काफी सुधार होगा।
संजय साव ने कहा कि नवादा नगर वासियों की कई प्रतीक्षारत मांगे पूरी हुई है। नगर परिषद शहरवासियों को तमाम सुविधाएं देने की दिशा में अग्रसर है। प्रेस वार्ता के दौरान जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता जयशंकर चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष शशि कुमार शेष, जिला महासचिव जितेंद्र साव आदि उपस्थित थे।
No comments