Nawada News : नारदीगंज के मसौढा, सिरपतिया, कुझा, भलुआ सहित लगभग 10 गांवों में डॉ अनुज ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
नारदीगंज के मसौढा, सिरपतिया, कुझा, भलुआ सहित लगभग 10 गांवों में डॉ अनुज ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
नवादा लाइव नेटवर्क।
कड़कड़ाती ठंड के बीच मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के तत्वावधान में जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर मानवता की मिशाल प्रस्तुत की। इनके द्वारा सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि सुदूर गांवों में जरूरतमंद बड़े बुजुर्गों के बीच जाकर कंबल दिया जा रहा है।
गुरुवार को जिले के नारदीगंज प्रखंड के मसौढ़ा एवं डोहड़ा पंचायत के कुझा, भलुआ, सिरपतिया,मसौढा,डोमावर सहित लगभग 10 गांवों के लगभग 2000 की संख्या में जरूरतमंद परिवारों के बड़े बुजुर्गों ,महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉ अनुज ने कहा कि हमारे इस छोटे से प्रयास से अगर किन्हीं को मदद मिलती है तो इस प्रयास से यह सिद्ध होता है कि मानवता से बड़ा कोई सेवा नहीं। ठंड में किसी जरूरतमंद को कंबल देना सिर्फ एक वस्तु प्रदान करना नहीं है बल्कि उन्हें जीने की नई उम्मीद देना है।
उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ने के साथ जरूरतमंद बुजुर्गों एवं महिलाओं की मुश्किलें बढ़ जाती हैं और इसी कारण संस्था समय पर उनकी मदद के लिए सक्रिय है। इस तरह के कार्यक्रम से न केवल लोगों को ठंड से सुरक्षा मिलती है बल्कि समाज में आपसी सद्भाव की भावना भी मजबूत होती है।
इस अवसर पर पसई के समाजसेवी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस ठंड में जरूरतमंद परिवारों के लिए यह कम्बल एक नई उम्मीद की किरण साबित हो रही है। यह कार्य न केवल समाज की मदद करता है बल्कि दिल को एक अलग सकुन भी देता है।
इस कंबल वितरण कार्यक्रम में मसौढ़ा पंचायत के कुझा,भलुआ,सिरपतिया, मटिहानी, काशी बीघा, सांगोपर, जोरावर बीघा, बिलाई चक, डोमाबर आदि गांवों के जरूरतमंद परिवार उपस्थित रहे।
मौके पर नारदीगंज प्रखंड के जिला परिषद सदस्य देवा चौहान, मसौढ़ा पंचायत के मुखिया राजेश चौहान, संतोष चौहान ,अनिल चौहान, रामाशीष चौहान, रामेश्वर चौहान ,कैलाश चौहान ,किशुन चौहान, किशोरी चौहान, समाजसेवी राजकुमार जी, पूर्व सरपंच बलबीर चौहान, आर्यन राज राजेश कुमार, विपिन कुमार, दिलीप कुमार, अरुण कुमार, सोनू कुमार, अनिरुद्ध कुमार, ईश कुमार, पचाढा़ पंचायत के पूर्व मुखिया महेश कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार उपस्थित रहे।
भयंकर ठंड में कंबल प्राप्त करके सभी लाभार्थियों ने अपने आशीर्वादों से भर दिया एवं इस कृपा के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
No comments