Crime News : घर के पास खेलते_खेलते गायब हो गई 5 साल की मासूम बच्ची, नवादा से
घर के पास खेलते_खेलते गायब हो गई 5 साल की मासूम बच्ची, नवादा से कोलकाता तक हो रही तलाश
परिजन जता रहे अपहरण की आशंका, लेकिन किसी पर संदेह भी नहीं
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गाने से एक पांच साल की बच्ची बुधवार पहली जनवरी को रहस्मय तरीके से गायब हो गई। पहली जनवरी को बच्ची की गुमशुदगी एक पहेली बन गई है।
परिजन काफी परेशान हैं। नरहट थाना को लिखित शिकायत दी गई है। जिसमें अपहरण की आशंका जताई गई है। आवेेेेेेेेेेेेेेेेेेदन के आलोेक में पुलिस प्राथमिकी दर्ज जांच में जुटी हुई है। डॉग स्क्वायड के जरिए आसपास के इलाके में तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।
गुमशुदा बच्ची इसी जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के असमा गांव निवासी शिव शंकर सिंह की पुत्री सांवी कुमारी उर्फ काव्या कुमारी अपने ननिहाल नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली में पिछले कुछ दिनों से रह रही थी।
बुधवार की दोपहर घर के बाहर खेल रही थी। वहीं से अचानक गायब हो गई। बच्ची के नाना राजेश कुमार ने बताया कि बच्ची अचानक गायब हो गयी है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है।
बुधवार की दोपहर से लेकर गुरुवार की सुबह तक काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं अतापता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने नरहट थाना को लिखित सूचना देकर बच्ची की बरामदगी की गुहार लगाई गई। बच्ची की गुमशुदगी के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
परिजनों द्वारा थाने को सूचना देने के बाद रजौली एसडपीओ गुलशन कुमार तथा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। कोई सुराग हाथ नहीं लगा, तो डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। इससे भी कोई सफलता नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जांच का दायरा कोलकाता तक बढ़ा दिया गया है। दरअसल, जिस वक्त से बच्ची के गायब होने की बात सामने आ रही है, उस वक्त समीप के तिलैया जंक्शन पर गया_हावड़ा ट्रेन का स्टॉपेज होता है। ऐसे में हावड़ा तक के रेल पुलिस को भी अलर्ट कर सहयोग मांगा गया है।
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार ने बताया कि बच्ची की तलाश जारी है। परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। परिजन द्वारा अपहरण की आशंका जताई गई है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। हर बिंदु पर जांच जारी है।
No comments