Modern Campus : नव वर्ष पर 5 हजार लोगों के बीच कंबल वितरित, असहाय वृद्ध एवं महिलाओं को दिया गया कंबल, मॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंतीनगर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
नव वर्ष पर 5 हजार लोगों के बीच कंबल वितरित, असहाय वृद्ध एवं महिलाओं को दिया गया कंबल, मॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंतीनगर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
लक्ष्य एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट और मॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंतीनगर के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. अनुज सिंह पिछले 16 वर्षों से करते आ रहे हैं कंबल वितरण
नवादा लाइव नेटवर्क।
नूतन वर्ष 2025 के शुभागमन के उपलक्ष्य में जहाँ सबलोग अपने परिवार के साथ पिकनिक, यात्रा और पार्टी करके उत्सव मना रहे हैं, वहीं इन सब से दूर सदा ही सामाजसेवा एवं दरिद्रनारायण की सहायता के पुनीत भावों से भरे एक परोपकारी परिवार के भाइयों- "मॉडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह , सचिव डॉ. शैलेश कुमार, त्रिवेणी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मॉडर्न इंगलिश स्कूल, बिहारशरीफ के सचिव रंजीत कुमार", डॉ संध्या, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नवादा अशोक कुमार सिंह ने अपने माॉडर्न परिवार के साथ मिलकर अपना नववर्ष गरीब और बेसहारा बुजुर्गों और असहाय महिलाओं को कम्बल वितरित करके अपने सामाजिक कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए नया साल का आगाज किया।
नववर्ष में हांड़ कंपा देने वाली सर्दी का भीषण प्रकोप अपने चरम पर है। इस कारण ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया है। ऐसी परिस्थिति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण ठंड से उनकी सुरक्षा करने की पवित्र भावना से प्रेरित लक्ष्य एडुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट और मॉडर्न इंग्लिश स्कूल , कुंतीनगर में अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह, सचिव डॉ. शैलेश कुमार ने शहर के कुन्तीनगर में स्थित मॉडर्न इंगलिश स्कूल के प्रांगण में पांच हजार से अधिक बुजुर्गों को कंबल प्रदान कर ठंड से उनकी जीवन-रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस शुभ अवसर पर नवादा शहर के आसपास के गाँवों घंघौली, गोंदापुर, खरीदीबीघा, पिपरपाती, झिटकौरा, झुनाठी, चुटकीयाबीघा, शिवचरण बीघा, सोहजाना, नेया, भगवानपुर, जैसीनबीघा, कलक्टरबीघा, बुधौल, कुंतीनगर और सिसवां आदि गाँव के निर्धन परिवार के बुजुर्गों को कंबल वितरित करके ठंड से बचने का आधार प्रदान किया गया।
कंबल वितरण के दौरान मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज सिंह ने कंबल वितरण समारोह में उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों, स्थानीय ग्रामीणों, लाभार्थियों एवं सभी मीडियाकर्मियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "केवल अपने परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ त्योहार मनाना एक तरीका हो सकता है, लेकिन हमें अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए। सक्षम लोगों द्वारा किसी भी त्योहार के अवसर पर यदि जरुरतमंदो की सहायता की जाए तो आपके त्योहार मनाने की खुशी कई गुणा बढ़ जाती है।
इस अवसर पर मॉडर्न ग्रुप के सचिव डॉ. शैलेश कुमार ने कहा कि यदि हमारे एक छोटे प्रयास से किसी गरीब और जरूरतमंद के होठों पर खुशी की मुस्कान आती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ा उत्सव है। नए वर्ष के शुभारंभ का यह एक बेहतरीन तरीका है।
त्रिवेणी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट नवादा के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि धन का सबसे बड़ा सदुपयोग सुपात्र को दान देना है। इस भीषण ठंड में यदि हमारे प्रयास से किसी गरीब की जीवनरक्षा होती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमें यथाशक्ति जरूरतमंद की सहायता अवश्य करनी चाहिए।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मॉडर्न परिवार के वरिष्ठ अभिभावक 'नवादा जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री ईश्वरी प्रसाद शर्मा, नवादा की प्रख्यात चिकित्सिका डॉ मधु सिंहा एवं चिकित्सक डॉ चंद्रभूषण की गरिमामयी उपस्थिति बनी रही। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सहयोग हेतु उपस्थित समाजसेवी श्री अनिल कुमार ने मॉडर्न ग्रुप के इस कार्य को अत्यंत सराहनीय एवं परोपकार का अद्भुत कार्य बताते हुए इसे समाज के सक्षम एवं संपन्न वर्ग के लिए अनुकरणीय बताया।
समाजसेवी मनोज कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुमार अधिवक्ता ,समाजसेवी प्रभाकर बाबू, प्राथमिक शिक्षक संघ नवादा के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, नवादा के वरीय पत्रकार श्री साकेत बिहारी जी , नावाडीह के श्रीकांत पांडेय ,यदुनंदन सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक, रणजीत चौहान मुखिया प्रतिनिधि भगवानपुर पंचायत , बालमुकुंद पांडेय, झुनाठी पंचायत के पूर्व मुखिया रामबालक यादव, समाजसेवी नागेंद्र सिंहा ,कांग्रेस इंटक जिलाध्यक्ष श्री मनीष कुमार जी, अरुण कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, पत्रकार मनोज कुमार, पचाढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया महेश कुमार, कृष्णनंदन कुमार प्रभाकर, दोना पंचायत के पूर्व मुखिया रामू चौहान, मोहम्मद आशिक पूर्व वार्ड सदस्य, सुगिया देवी,कुंती देवी , अनीता देवी, रूबी देवी,दिलीप कुमार,पारस कुमार,अनिरुद्ध सिंह,बिपिन सिंह,अरुण कुमार ,डॉ संजय कुमार, संजीत कुमार, सुनील सिंह, राजेश कुमार एवं रामानुज सिंह आदि ने कंबल वितरण समारोह की सराहना करते हुए इसके लिए समस्त मॉडर्न परिवार की खूब प्रशंसा की और उन्हें इसमें सहभागी होने का अवसर देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
भयंकर ठंड में कंबल प्राप्त करके सभी लाभार्थियों ने अपने गगनभेदी जय-जयकार से समस्त कुंतीनगर को गुंजायमान करके अपनी प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कम्बल देने के लिए अशोक कुमार सिंह, डॉ. अनुज सिंह, डॉ. शैलेश कुमार, संजय कुमार सिंह और उनके समस्त परिवार को अपने आशीर्वादों से भर दिया एवं इस कृपा के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लाभार्थियों ने उनके दिनानुदिन प्रगति की हार्दिक कामना भी की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मॉडर्न स्कूल के उपप्राचार्य सुजय कुमार और एम. के विजय, वरीय शिक्षक डॉ धर्मवीर कुमार सिन्हा, सुनील कुमार वर्मा,दीपक प्रुष्टि, विजय कुमार अकेला,समीर सौरभ,वशिर खान, विपुल कुमार, संजीव रंजन,केके शर्मा,विजय कुमार अकेला, विनोदानंद झा सहित मॉडर्न परिवार की भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय रही।
No comments