Header Ads

Breaking News

Nawada News : अगलगी से बचाव को डीएम ने जिलेवासियों के नाम जारी किया संदेश, आप भी पढ़ें...

अगलगी से बचाव को डीएम ने जिलेवासियों के नाम जारी किया संदेश, आप भी पढ़ें...

 
नवादा लाइव नेटवर्क। 


नवादा डीएम यशपाल मीणा ने जिलेवासियों के नाम एक संदेश में कहा है कि गर्मी के दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में अग्निकांड की संभावना बढ़ जाती है। थोड़ी सी लापरवाही के कारण अग्निकांड हो सकता है, जिससे जान माल की काफी नुकसान की संभावना बनी रहती है। अतः हर नागरिक के स्तर से इसमें अपेक्षित सर्तकता और सावधानी जरूरी है। अग्निकांड की आपदा से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन करना अति आवश्यक है। अभी अधिकांश घरों में खाना बनाने का काम गैस सलेंडर के माध्यम से किया जाता है। गैस सिलेंडर की आग से सुरक्षा और बचाव के लिए आवश्यक कारक :-


-गैस सिलेंडर के सुरक्षा कैप को नायलाॅन धागे से बांध कर रखें।
-गैस सिलेंडर लेते समय और रेगुलेटर फिट करने के बाद भी पानी से जांच लें कि बुलबुला दे रहा है या नहीं।
-जब सिलेंडर उपयोग में न हो तो वाॅल्व पर सुरक्षा कैप लगा दें।
-गैस सिलेंडर को हमेशा खड़े रखें।
-रसोई घर में एक से अधिक भरा हुआ गैस सिलेंडर नहीं रखें।
-गैस चूल्हा को गैस सिलेंडर के स्तर से सदैव उॅचे स्थान पर रखें।
-जलते हुए चूल्हे को पहले रेगुलेटर से उसके बाद चूल्हा वाल्ब से बंद कर दें।
-रेगुलेटर का पाईप समय समय पर साफ करते रहें या बदल दें।
-किचेन में सुती कपड़ा/जुट का बोरा भीगाकर हमेषा रखें ताकि आपात स्थिति में आग लगने पर बुझाया जा सक।े
-खाना बनाते समय किचेन में एक बाल्टी पानी के साथ मग अवश्य रखें।
-एक पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र किचेन में या दरबाजे के पास या बाहर रखें।
-कपड़ों में आग लगने पर भागें नहीं बल्कि जमीन पर लेट जायें और कम्बल से रोल करें।
--------------------
क्या नहीं करें-
-सिलेंडर को यथासंभव बंद स्थान या धूप में नहीं रखें।
-चूल्हे पर उबलते हुए चाय, दूध आदि को छोड़कर किचेन से बाहर नहीं जांय।
-खाना बनाते समय ढ़ीला-ढ़ीला वस्त्र का प्रयोग नहीं करें।
-अगर किचेन में गैस की गंध आ रही हो तो बिजली के समान पैनल या स्वीच के साथ छेड़-छाड़ न करें।
-माचिस, सिगरेट, लाईटर और गैस सिलेंडर बच्चों के पहुंच से दूर रखें।
-बच्चों को कभी भी अकेले रसोईघर में जाने नहीं दें।
-------------------------
नोट- इतनी सावधानी के बावजूद भी यदि आग लगती हो तो अग्निशमन के मोबाईल नम्बर या दूरभाष संख्या पर यथाशीघ्र सूचित करते हुए सही-सही पता अवश्य बतायें। अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देषों का पालन अवश्य करें। जिलाधिकारी नवादा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अग्निकांड से बचाव के लिए इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।

No comments