Nawada News : अंबेडकर छात्रावास में नामांकन लेना है तो 22 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
अंबेडकर छात्रावास में नामांकन लेना है तो 22 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
अनुसूचित जाति के छाऋ ही हो सकेंगे आवेदक
नवादा में 25 व वारिसलीगंज में 16 पद है रिक्त
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के दो अंबेडकर छात्रावासों में रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला कल्याण पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि नवादा जिला अन्तर्गत अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए संचालित डाॅ. भीम राव अंबेदकर कल्याण छात्रावास, नवादा एवं वारिसलीगंज में रिक्त छात्रबल के विरूद्ध अनुसूचित जाति के छात्रों द्वारा नामांकन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित की गयी है। अनुसूचित जाति के छात्रों को निःशुल्क आवासन की सुविधा प्रदान की जायेगी। नामांकित छात्रों को भोजनादि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उक्त छात्रावास में नामांकन के लिए आवेदन-पत्र जिला कल्याण कार्यालय, नवादा में दिनांक 22.04.2022 तक जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये छात्र/अभिभावक प्रत्येक कार्यदिवस को जिला कल्याण कार्यालय, नवादा, सुनील कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, नवादा सदर के दूरभाष 9123116845 पर संर्पक कर सकते हैं। अंबेडकर कल्याण छात्रावास, नवादा में 25 पद और वारिसलीगंज, नवादा में 16 पद रिक्त है। यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने दी है।
-------------------
नामांकन की शर्ते:-
1.आवेदक अनुसूचित जाति के छात्र हों।
2.बिहार राज्य के निवासी हों।
3.नवादा जिला स्थित किसी भी सरकारी/मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में प्रवेशिकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकित हों।
4.छात्रों का चयन का आधार गत परीक्षा में प्राप्त अंक होंगे।
-------------------------
आवेदन की प्रक्रिया
1.आवेदन-पत्र विहित-प्रपत्र में हस्तलिखित/टंकित होना चाहिए।
2.आवेदन-पत्र के साथ सभी वांछित प्रमाण-पत्र आदि, आवेदन-पत्र के निम्न भाग में अंकित संलग्न किया जाना आवश्यक है।
------------------------------
नोट :- आवेदन-पत्र के सभी काॅलम सही-सही भरा हुआ होना चाहिए, अपूर्ण भरे हुए आवेदन-पत्र एवं वांछित अनुलग्नक नहीं संलग्न किये गये आवेदन-पत्र रद्द कर दिये जायेगें। निर्धारित समय-सीमा के बाद आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन-पत्र में दी गई सूचना गलत पाये जाने पर, गलत सूचना अंकित करने वाले छात्रों का नामांकन रद्द करने का अधिकार नामांकन समिति को होगा।
No comments