Nawada News : राजकीय अम्बेदकर आवासीय विद्यालय नवादा, रजौली एवं सिरदला में नामांकन प्रक्रिया शुरू
राजकीय अम्बेदकर आवासीय विद्यालय नवादा, रजौली एवं सिरदला में नामांकन प्रक्रिया शुरू
नवादा लाइव नेटवर्क।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा संचालित नवादा जिला अन्तर्गत राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका प्लस 2 विद्यालय, नवादा/राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालक उच्च विद्यालय, रजौली एवं राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका प्राथमिक विद्यालय, सिरदला में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये छीजन एवं अन्य कारणों से रिक्त स्थानों पर नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा बताया गया कि विद्यालय की आवासन क्षमता को दृष्टिपथ रखते हुए वर्ग-01 एवं 06 के लिए नामांकन हेतु तैयार प्रतिक्षा सूची से किया जायेगा। वर्ग-2, 3, 4 एवं 5 में आवेदन प्राप्त कर लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से नामांकन किया जायेगा। जबकि वर्ग-7, 8 एवं 9 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के छात्रों के निबंधन तिथि से पूर्व नामांकन की प्रक्रिया प्रवेष परीक्षा के माध्यम से पूर्ण कर ली जायेगी।
नामांकन हेतु वर्गवार रिक्तियों की विवरणी निम्नवत् है:-
राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका प्लस 2 विद्यालय, नवादा के लिए वर्ग 02 में 06, वर्ग 03 में 07, वर्ग 04 में 08, वर्ग 05 में 05, वर्ग-07 में 01, वर्ग 08 में 11 एवं वर्ग 09 में 04 रिक्तियां हैं।
राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालक विद्यालय, रजौली के लिए वर्ग 02 में 02, वर्ग 03 में 04, वर्ग 04 में 02, वर्ग 05 में 03, वर्ग-07 में 06, वर्ग 08 में 05 एवं वर्ग 09 में 09 रिक्तियां हैं।
राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका प्राथमिक विद्यालय, सिरदला के लिए वर्ग 02 में 02, वर्ग 03 में 03, वर्ग 04 में 06, वर्ग 05 में 07, वर्ग-07 में 40 एवं वर्ग 08 में 40 रिक्तियां हैं।
आवेदन की समय-सीमा
(क) आवेदन 25 जून तक प्राप्त किया जायेगा।
(ख) 06 जुलाई, 2024 को परीक्षा एवं लॉटरी का आयोजन किया जायेगा।
(ग) 10जुलाई, 2024 को परीक्षाफल की घोषणा एवं 15 जुलाई, 2024 तक नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।
नामांकन की शर्तें:-
1.आवेदक छात्र/छात्रा अनुसूचित जाति के सदस्य हों।
2.आवेदक बिहार राज्य के निवासी हों।
3.आवेदक छात्र/छात्रा किसी सरकारी विद्यालय में नामांकित हों।
4.नामांकन में 20 प्रतिशत से कम साक्षरता दर वाले जाति को प्राथमिकता दी जायेगी।
5.नामांकन का आधार पिछली कक्षा में प्राप्त अंक होगी।
आवेदन की प्रक्रिया:-
1.आवेदन -पत्र विहित प्रपत्र में हस्तलिखित/टंकित होना चाहिए।
2.आवेदन-पत्र के साथ सभी वांछित प्रमाण-प्रत्रादि (यथा-जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र एवं विगत कक्षा में अध्ययनरत् होने का प्रमाण पत्र आदि) संलग्न किया जाना आवश्यक है।
3.नक्सली हिंसा में मारे गये व्यक्ति के पुत्र/पुत्री तथा अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत दर्ज हत्या/बलात्कार के मामलों में पीड़ित व्यक्तियों के पुत्र/पुत्री को नामांकन में वरीयता दी जायेगी।
नोट :-आवेदन-पत्र के सभी कॉलम सही-सही भरा होना चाहिए, अपूर्ण भरे हुए आवेदन-पपत्र एवं वांछित अनुलग्नक नहीं संलग्न किये गये आवेदन-पत्र रद्द कर दिये जायेंगे। आवेदन-पत्र में दी गई सूचना गलत पाये जाने पर नामांकन रद्द करने का अधिकार विद्यालय चयन समिति को होगा।
No comments