Header Ads

Breaking News

Nawada News : जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में दाखिला शुरू, खाद्यान, डिजिटल लाईब्रेरी एवं वाई-फाई की मिलेगी सुविधा



जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में दाखिला शुरू, खाद्यान, डिजिटल लाईब्रेरी एवं वाई-फाई की मिलेगी सुविधा

नवादा लाइव नेटवर्क।


पिछडा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार, पटना के द्वारा नवादा में संचालित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास रिक्त छात्रबल के विरूद्ध नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को निःशुल्क आवासन के साथ मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग अनुदान योजना एवं खाद्यान्न योजना के तहत छात्रों को सुविधाएं दी जाएगी।


नवादा जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, संजय कुमार के हवाले से जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नामांकित छात्रों को क्रमश प्रति माह-1000/-(एक हजार) रुपये, 15 किलोग्राम (9 कि.ग्रा. चावल/06 कि.ग्रा. गेहूं) खाद्यान्न प्रदान किया जाएगा। छात्रावास में छात्रों की बेहतर शिक्षा हेतु फ्री वाई-फाई के साथ डिजिटल लाईब्रेरी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। उक्त छात्रावास में नामांकन के लिए जिला कल्याण कार्यालय, नवादा में सूचना प्रकाशित होने के अगले 10 दिनों तक प्रत्येक कार्य दिवस में विहित प्रपत्र में लिखित आवेदन देना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये छात्र/अभिभावक प्रत्येक कार्यदिवस को जिला कल्याण कार्यालय, नवादा में संर्पक कर सकते हैं।  

 

नामांकन की शर्ते:-

1.आवेदक अति पिछड़ा वर्ग के छात्र हों।

2.बिहार राज्य के निवासी हों।

3.नवादा जिला स्थित किसी भी सरकारी/मान्यता प्राप्त षिक्षण संस्थान में प्रवेषिकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकित हों।

4.चयन का आधार छात्र के गत परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर किया जायेगा।


आवेदन की प्रक्रिया:-

1.आवेदन-पत्र, विहित-प्रपत्र में हस्तलिखित/टंकित होना चाहिए।

2.आवेदन-पत्र के साथ सभी वांछित प्रमाण-पत्रादि (यथा- जाति प्रमाण पत्र, अभिवावक का आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, गत परीक्षा का अंक पत्र, संस्थान द्वारा निर्गत पहचान पत्र आदि) संलग्न किया जाना आवष्यक है।

आवेदन-पत्र के सभी कॉलम सही-सही भरा हुआ होना चाहिए, अपूर्ण भरे हुए आवेदन-पत्र एवं वांछित अनुलग्नक नहीं संलग्न किये गये आवेदन-पत्र रद्द कर दिये जायेगें। निर्धारित समय-सीमा के बाद आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन-पत्र में दी गई सूचना गलत पाये जाने पर, गलत सूचना अंकित करने वाले छात्रों का नामांकन रद्द् करने का अधिकार छात्रावास चयन समिति को होगा।

No comments