Nawada News : अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में कराएं दाखिला, नवादा में नामांकन प्रक्रिया शुरू
प्रतीकात्मक तस्वीर, सौजन्य_गुगल |
अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में कराएं दाखिला, नवादा में नामांकन प्रक्रिया शुरू
नवादा लाइव नेटवर्क।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ हेतु नवादा जिला में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास संचालित है। जहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नवादा विवेक कुमार केसरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक छात्रावास योजना के तहत नवादा नगर के भदौनी, रसूल नगर में अल्पसंख्यक छात्रों के आवासन हेतु छात्रावास संचालित है। जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के 60 छात्रों को आवासन की सुविधा है।
छात्रावास में आवासित छात्रों को अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना के तहत बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक माह 01 हजार रूपया प्रति छात्र अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है। छात्रावास में आवासित छात्रों को वेलफेयर इंस्टीच्यूशन एण्ड होस्टल स्कीम के अन्तर्गत प्रति छात्र 15 किलोग्राम (9 किलो चावल एवं 6 किलो गेहूं) खाद्यान्न प्रत्येक माह उपलब्ध करायी जाती है। साथ ही छात्रावास में इंटरनेट, लाईब्रेरी, मेस, इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। छात्रावास में नामांकन हेतु प्रत्येक माह 01 से 10 तारीख तक ऑन लाईन आवेदन ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से लिया जाता है।
No comments