Header Ads

Breaking News

Nawada News : मंत्री डॉ प्रेम कुमार शहीद मनीष कुमार के घर पहुंचे, दिया श्रद्धांजलि, पीड़ित परिवार के पोंछे आंसू, कहा शहादत पर है गर्व



मंत्री डॉ प्रेम कुमार शहीद मनीष कुमार के घर पहुंचे, दिया श्रद्धांजलि, पीड़ित परिवार के पोंछे आंसू, कहा शहादत पर है गर्व

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार रविवार को नवादा दौरे पर पहुंचे। वे जिले के कौआकोल प्रखंड के पांडेयगंगोट गांव पहुंचे। जहां कारगिल में शहीद हुए सैनिक मनीष कुमार के घर पहुंच बलिदानी को श्रद्धांजलि दी। उनके पिता अशोक राम सहित अन्य परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।


उन्होंने कहा कि मां भारती की रक्षा करते हुए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। शहीद मनीष कुमार को बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश हमेशा याद रखेगा। कहा कि, हमें हमारे वीर सैनिकों के शौर्य, वीरता,पराक्रम, ताकत और युद्ध कौशल पर गर्व है। हम अपने वीरगति प्राप्त जवानों पर गर्व करते हैं। सैनिक मनीष जी सहित सभी वीर जवानों के चरणों मैं श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।


उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी नवादा से फोन पर बात कर शहीद मनीष कुमार के नाम पर स्वास्थ्य केंद्र का नामांकरण करने पर बात कही। और सम्बंधित विभाग को भी पत्राचार करने को कहा है।

 मौके पर लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक प्रेम सागर, मगध प्रमंडल विपरण सहकारी संघ अध्यक्ष वसंत जी परमार, मगध सब्जी उत्पादक समिति अध्यक्ष पप्पू चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, जिला पार्षद विनीता मेहता, मोहन सिंह, पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार, पंकज मुखिया,भूषण सिंह सहित अन्य मौजूद थे।


 मंत्री ने सभी पंचायतों में न्यूनतम 50 खाता सहकारी बैंकों में खोलने का दिया निर्देश

नवादा : नवादा दौरे पर पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने ककोलत जलप्रपात स्थित डाकबंगला में विभागीय पदाधिकारियों की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि सहकारी बैंकों में खाता खोलने के लिए ग्राम स्तर पर जाकर अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक सहकारिता योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए इन बैंकों को मजबूती प्रदान करना आवश्यक है।


बैठक में उपस्थित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा पैक्सों एवम सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन समितियों को बहुउद्देश्यीय बनाने के लिए इनमे कॉमन सर्विस सेन्टर, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, पेट्रोल डीजल रिटेल आउटलेट, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना चलाया जा रहा है। पैक्सों को मात्र खाद्यान्न अधिप्राप्ति का माध्यम बनाये रखने से सहकारी समितियों और सहकारिता विभाग की योजनाओं का औचित्य शनय शनय समाप्त हो जाएगा इसलिए सहकारी समितियों को बहुउद्देश्यीय बनाना आवश्यक है।

 उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी और प्रबन्ध निदेशक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, नवादा को निदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक प्रखंड में न्यूनतम पांच सौ खाता एक माह के भीतर खोलने का लक्ष्य निर्धारित करें। सहकारी बैंकों की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए तथा ग्रामीणों के बीच सहकारी बैंकों में खाता खोलने के लाभों की जानकारी दी जाए। 


जिला के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के द्वारा माननीय मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए यह अनुरोध किया गया कि वरीय एवम मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के पद जो सप्तम वेतनमान में लेवल 8 एवम 9 के पद हैं उन्हें राजपत्रित किया जाए। विदित है कि इस वेतनमान में राज्य के लगभग सभी पड़ राजपत्रित हैं। मंत्री महोदय द्वारा बताया गया कि इस से संबंधित संचिका विभाग में प्रक्रियाधीन है।तथा विभागीय अधिकारियों को इसपर सकारात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।

बैहक में श्री अरुण कुमार, प्रबन्ध निदेशक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, नवादा, श्री संतोष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नवादा, श्री राहुल कुमार, श्री शशिकांत निराला, श्री विद्यानंद सहित अन्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments