Nawada News : बुधौल स्टैंड से संचालित होगी सभी बसें,डीएम का आदेश, बस संचालकों के साथ बैठक में दिए गए जरूरी निर्देश
बुधौल स्टैंड से संचालित होगी सभी बसें,डीएम का आदेश, बस संचालकों के साथ बैठक में दिए गए जरूरी निर्देश
नवादा लाइव नेटवर्क।
समाहरणालय, नवादा स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को डीएम रवि प्रकाश ने जिले के सभी बस मालिकों एवं संचालकों के साथ बैठक कर परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने पर चर्चा की। जिले में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक सुचारू, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने के लिए डीएम ने स्पष्ट किया कि नवादा जिले में संचालित सभी बसें केवल बुधौल स्थित निर्धारित बस स्टैंड से ही संचालित होगी।
बैठक के दौरान बस संचालकों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे भी रखे गए। आग्रह किया गया कि ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों पर नियंत्रण किया जाए। बस संचालकों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं और वे एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड तक 30-40 किलोमीटर की दूरी तक यात्रियों को अनधिकृत रूप से ले जाते हैं। साथ ही, अधिकांश ई-रिक्शा चालकों के पास वैध अनुज्ञप्ति भी नहीं होती है। बीएसआरटीसी बसों के लिए उचित स्थान निर्धारण का भी अनुरोध किया गया।
बस संचालकों द्वारा बस पार्किंग शुल्क निर्धारित दर से अधिक वसूले जाने की भी शिकायत की गई। इन सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित थानों के माध्यम से सभी ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों का पंजीकरण कराएं तथा उनके परिचालन की सीमा तय करें।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निर्देशित किया गया कि सभी बस स्टैंडों पर विभिन्न श्रेणियों की बसों के लिए पार्किंग शुल्क चार्ट चस्पा कराएं और उसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।
नगर परिषद, नवादा को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक बस स्टैंड में शुल्क चार्ट को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाए। बुधौल बस स्टैंड की साफ-सफाई सुनिश्चित करने, सुलभ शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु अपर जिला परिवहन पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए।
डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि कोई बस मालिक या संचालक दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करते हैं, तो उसके विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें परमिट रद्द करना, जुर्माना लगाना एवं आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई शामिल है। सभी बस संचालकों से अपील की गई कि वे नियमों का पूर्णतः पालन करें एवं बसों का संचालन केवल निर्धारित स्थल से ही करें।
बैठक में श्री अखिलेश कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर), श्री ऋषभ शिवरंजन (पुलिस उपाधीक्षक, यातायात), श्री नवेंदू शेखर (अपर जिला परिवहन पदाधिकारी) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments