Nawada News : समाय गांव पहुंचा डॉ अनुज सिंह के जनसंपर्क यात्रा का कारवां, मिला अपार जनसमर्थन
समाय गांव पहुंचा डॉ अनुज सिंह के जनसंपर्क यात्रा का कारवां, मिला अपार जनसमर्थन
सभी वर्गों के बड़े, बुजुर्गों, महिलाओं एवं युवाओं से मिलकर नवादा विधानसभा में परिवर्तन का किया आह्वान
नवादा लाइव नेटवर्क।
हौसला अगर बुलंद हो तो आदमी पहाड़ को भी काट कर रास्ता बना देता है। बस इसी संकल्प के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कर चुके जिला के चर्चित शिक्षाविद ,समाजसेवी एवं गरीबों के हमसफर डॉ अनुज सिंह लगातार पिछले चार-पांच महीने से नवादा के हर गांव के गलियों में जाकर सभी वर्ग के बड़े, बुजुर्गों ,महिलाओं एवं युवाओं से मिलकर एक आह्वान कर रहे हैं। वह है, जाति_धर्म से ऊपर उठकर नवादा का विकास के लिए - नवादा विधानसभा में परिवर्तन। आखिरकार नवादा की जनता कब तक एक परिवार को बोझ बनाकर ढोते रहेगी।
देखें वीडियो...!
मंगलवार को सदर प्रखंड नवादा के समाय पंचायत के ग्राम समाय में सुबह 11:00 बजे पहुंचते ही ढोल बाजे के साथ हजारों की संख्या मे पुरुषों और महिलाओं ने मिलकर भव्य स्वागत किया और सैकड़ो की संख्या में माला पहनाकर चंदन तिलक लगाया। इस शानदार और भव्य स्वागत के लिए डॉ अनुज सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। समाय ग्राम में जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत मां दुर्गा के मंदिर, नाग मंदिर, डाक स्थान में नतमस्तक होकर किया। वहां से उनके समर्थकों का हुजूम गांव की तमाम गलियों से होकर गुजरा। हजारों की संख्या में ग्राम वासी डॉ अनुज सिंह के पक्ष में नारा लगाते हुए चल रहे थे।
हरिहर मंदिर के पास वहां के सभी वर्गों के द्वारा इन्हें पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बालकी बाबा के प्रांगण में उन्होंने संवाद करते हुए लोगों से कहा कि मैं आपके बीच आज एक संकल्प लेकर आया हूं वह है - नवादा में परिवर्तन और विकास। यह तभी संभव होगा जब आप तमाम जनता एक मत होकर आगामी विधानसभा चुनाव में हमारा सहयोग करेंगे। अगर आपका पूरा सहयोग मिला तो आपके हक की आवाज मैं पूरे दमखम के साथ बुलंद करूंगा।
इस अवसर पर गांव का नवयुवक एवं समाजसेवी बिट्टू कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार नवादा विधानसभा को एक ईमानदार शिक्षित एवं निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाला उम्मीदवार देखने को मिल रहा है। आप तमाम मतदाताओं से अनुरोध है कि एक बार इन्हें सेवा करने का मौका जरूर दें। उनकी बातों का समर्थन करते हुए गणेश पूजा समिति समाय के अध्यक्ष नरेश सिंह ने कहा कि आप सभी मिलकर डॉ अनुज सिंह के हाथों को मजबूत करें ताकि विधानसभा में आपकी बात सही ढंग से रखी जाए और हमारे नवादा का विकास हो सके।
समाय पंचायत समिति सदस्य गोरेलाल सिंह भी मतदाताओं से सहयोग करने की अपील करते दिख रहे थे। समाय पंचायत के पूर्व मुखिया अनिरुद्ध सिंह ने अपने पंचायत वासियों से मिलकर आह्वान किया कि आने वाला विधानसभा चुनाव में यहां की जनता एकजुट होकर आपके पक्ष में सहयोग करेगी एवं उनके द्वारा डॉ अनुज सिंह का भव्य स्वागत भी किया गया और सभी समर्थकों को भोज कराया गया।
समाय ग्राम निवासी गीता बाबू ,गब्बर सिंह, चंदन कुमार, जय नंदन सिंह, विजय सिंह, बिट्टू सिंह,अशोक सिंह ,सुनील सिंह, जयराम सिंह एवं विक्की कुमार के द्वारा भी सभी समर्थकों के लिए जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी। इस तरह से देर रात तक लोगों से उनका मिलने का दौर जारी रहा। संपर्क यात्रा का समापन पंचमुखी मंदिर में संवाद के साथ हुआ। सूर्य मंदिर के पास इस जनसंपर्क यात्रा में सभी समाय ग्राम वासियों के द्वारा तमाम समर्थकों के लिए सुस्वादु भोजन का प्रबंध किया गया था।
इस अवसर पर डॉ अनुज सिंह के साथ जनसंपर्क यात्रा में साथ चल रहे जनसंपर्क यात्री डॉ जेपी चौधरी व महेश कुशवाहा बस्तीबीघा, उपेंद्र रजक बभनौली, अशोक सिंह, नीरज कुमार ,हरिओम शर्मा, विपिन कुमार सिंह, अरुण कुमार ,चुनचुन कुमार, चंदन सिंह ,पंकज कुमार सभी ग्राम कोसला, प्रवीण कुमार एवं अनुज सिंह नारदीडीह, रामाधीन सिंह एवं सुधीर कुमार पड़रिया ,संजय सिंह अध्यक्ष लक्ष्मी पूजा समिति ओड़ो ,अनिल कुमार सिंह पसई, देवराज पासवान सरपंच जमुआमा, महेश कुमार सिंह पूर्व मुखिया पचाढ़ा,विनोद कुमार सिंह पूर्व मुखिया ओरैना, रामचरित्र सिंह पचियाडीह, जितेंद्र कुमार सिंह मुखिया एवं सुनील सिंह सरपंच आंती पंचायत, मोहम्मद फुरकान गोंदापुर, अशोक सिंह शिवनारायण बीघा, जगदीश सिंह गोपालपुर ,मुकेश सिंह केना, राजू सिंह ,रामाश्रय सिंह, अरुण प्रसाद सिंह, कृष्णा सिंह ,राजेश कुमार ,जय सिंह, विट्ठल सरदार,लौंगी मांझी , सीताराम पासवान, महेश पासवान, सुनील पासवान, साबो देवी उपमुखिया, पूनम कुमारी, तारा देवी,पप्पी देवी,सभी ग्राम समाय सहित हजारों की संख्या में अनुज सिंह समर्थन में पूरे ग्राम के सभी समाज के लोगों और सभी तोले में भ्रमण किया। इस यात्रा में वहां के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
No comments