मॉडर्न स्कूल में एकदिवसीय शैक्षणिक सेमिनार आयोजित, जिले एवं आसपास के सैंकड़ों अभिभावक हुए शामिल
मॉडर्न स्कूल में एकदिवसीय शैक्षणिक सेमिनार आयोजित, जिले एवं आसपास के सैंकड़ों अभिभावक हुए शामिल
सेमिनार में दसवीं कक्षा के बाद की पढ़ाई, संबंधित करियर के मौके तथा इनके मार्ग की कठिनाइयों और चुनौतियों पर की गई परिचर्चा
अपने बच्चों के भविष्य-निर्माण हेतु अभिभावकों की सजगता एवं सक्रियता जरूरी : डॉ. अनुज
नवादा लाइव नेटवर्क।
सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा निकट आ चुकी है और इसके साथ ही जागरूक विद्यार्थियों और अभिभावकों के मन में उलझनों का दौर भी शुरू हो गया है। दसवीं के बाद किस माध्यम से पढ़ाई करें, किन विषयों को लेकर पढ़ाई करें, एडमिशन कहाँ लें, आईआईटी/मेडिकल जैसे प्रतियोगिताओं की तैयारी कैसे और कहाँ से करें आदि सवाल उनके मन में उलझनों का जाल बुन रहे हैं। अवयस्क बच्चों के मनमोहक सपने और माता-पिता की महत्वाकांक्षाएँ भी जोर मार रही हैं। उसपर विडंबना यह कि दर्जनों कोचिंग संस्थाएँ अपने लुभावने विज्ञापनों का मकड़जाल फैलाकर बच्चों एवं अभिभावकों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।
ऐसे समय में विद्यार्थियों के भविष्य एवं उनके माता-पिता के उम्मीदों को सही दिशा देने वाले एक ऐसे अनुभवी के सच्ची सलाह की आवश्यकता है, जो निष्पक्ष एवं निःस्वार्थ भाव से उनका सही मार्गदर्शन कर सकें। इसी पुनीत भावना एवं नवादा जिले एवं आस-पास के क्षेत्रों के बच्चों के भविष्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी के अहसास के साथ मॉडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा की प्रतिष्ठित इकाई मॉडर्न इंगलिश स्कूल, नवादा की ओर से न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया के बहुउद्देशीय सभागार में में 05 जनवरी 2025 रविवार को एक दिवसीय शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के वैसे सभी अभिभावकगण शामिल हुए जिनके बच्चे दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं।
इस सेमिनार के विषय में अधिक जानकारी देते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष नवादा एवं आस-पास की प्रतिभाओं का पलायन दिल्ली, कोटा, पटना आदि के लिए हो जाता है। अभिभावकगण प्रसिद्ध कोचिंग संस्थानों की सच्चाई से अनजान अपना लाखों रुपया और बच्चों का अनमोल भविष्य उनके हाथों सौंपकर चले आते हैं। वहां जब विद्यार्थी अकेलेपन से जूझते हुए, अपनी अनुशासनहीनता और कोचिंग की लापरवाही को सहते हुए टूटने लगता है तो या तो अवसादग्रस्त हो जाता है, नशे का आदी बन जाता है या कोई और गलत रास्ते पर चल पड़ता है। कई बच्चे तो इतना टूट जाते हैं कि आत्महत्या तक कर लेते हैं। ऐसी खबरें प्रायः सुर्खियों में रहती है।
इन परिस्थितियों को देखते हुए हमने इस सेमिनार को आयोजित करने का निर्णय लिया ताकि अपने नवादा जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के अभिभावकों को अपने अनुभव के अनुसार सही मार्गदर्शन कर सकूं। मैं चाहता हूँ कि हमारे क्षेत्र के बच्चे यहाँ-वहाँ भटककर अपना स्वास्थ्य, अनुशासन, माता-पिता का पैसा और अपना भविष्य सब न बर्बाद करें। इस सेमिनार में आए हुए सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए यह सुझाव है कि आप अपने बच्चों को विद्यालय से जोड़कर,अपने साथ रखकर शिक्षा एवं संस्कार प्रदान करें।
सेमिनार में डॉ अनुज ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर माहौल बनाने के लिए तमाम लोगों को आगे आने की जरूरत है. शिक्षा से देश का सर्वांगीण विकास संभव है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने के लिए वह हमेशा तत्पर हैं, उन्होंने कहा कि शिक्षा के गुणात्मक परिवर्तन के लिए वह हरसंभव सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित अभिभावक विश्वजीत पांडेय एवं अन्य कई अभिभावकों ने मॉडर्न स्कूल के इस पहल की खुले दिल से प्रशंसा की और ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज एवं विद्यार्थियों का भला करने के लिए मॉडर्न के निदेशक को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मौके पर प्राचार्य गोपाल चरण दास, ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विभिन्न फैकल्टी में से बायोलॉजी डॉ धर्मवीर कुमार सिंहा, फिजिक्स संतोष कुमार, अंग्रेजी मोहम्मद इमरान अंसारी, मैथ पवन कुमार सिंहा , केमेस्ट्री राकेश कुमार ठाकुर, अकाउंटेंट मुर्तजा आलम, अकाउंटेंसी सोनू कुमार भारद्वाज ,सुजय कुमार ,मिथिलेश कुमार विजय, मणिकांत मिश्रा, विपुल कुमार, श्रुति गीति डाकुआ, समीर सौरभ मुकेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
No comments