Nawada News : डीएम ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
डीएम ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
नवादा लाइव नेटवर्क।
डीएम रवि प्रकाश ने गुरुवार को नवादा सदर प्रखंड अंतर्गत खरांट पंचायत के पकड़िया महादलित टोला स्थित मतदान केन्द्र संख्या 103 पर चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत बीएलओ द्वारा किए जा रहे एन्यूमरेशन फॉर्म के डोर-टू-डोर वितरण कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने स्वयं कई घरों का भ्रमण कर मतदाताओं को एन्यूमरेशन फॉर्म वितरित किया तथा अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने श्री उपेंद्र मांझी का एन्यूमरेशन फॉर्म भरवाया एवं बीएलओ को निर्देश दिया कि इसे शीघ्र पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
जिलाधिकारी ने बीएलओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रत्येक योग्य व्यक्ति तक एन्यूमरेशन फॉर्म पहुँचना चाहिए एवं समस्त प्रक्रियाओं का निष्पादन पूर्ण पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ किया जाए, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाए।इसके साथ ही आम लोगों विशेषकर मतदाताओं की सुविधा हेतु इंटर स्कूल पकड़िया में जाति /आवासीय प्रमाणपत्र बनाने का भी कैंप लगाया गया, जिसका निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि यह विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र की नींव को सशक्त करने की दिशा में एक अहम पहल है, जिसमें जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। आमजन इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए मतदाता हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। निरीक्षण के अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नवादा सदर, संबंधित बीएलओ सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments