Header Ads

Breaking News

Political News : जनता की मांग नवादा विधानसभा में विकास हो, इसके लिए परिवर्तन ही एकमात्र विकल्प : डॉ अनुज

 


जनता की मांग नवादा विधानसभा में विकास हो, इसके लिए परिवर्तन ही एकमात्र विकल्प : डॉ अनुज

नारदीगंज प्रखंड के मसौढ़ा, जोरावरबीघा एवं बिलायचक में डॉ अनुज ने किया जनसंवाद

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी दावेदारी को लेकर अधिक से अधिक समय जनता के बीच जाकर बीता रहे हैं। इस कड़ी में नवादा विधानसभा में अपनी प्रबल दावेदारी को लेकर शिक्षाविद ,समाजसेवी डॉ अनुज सिंह ने नारदीगंज प्रखंड के मसौढ़ा पंचायत अंतर्गत मसौढ़ा, जोरावरबीघा एवं बिलायचक में जन जागृति फाउंडेशन के बैनर तले जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने जनसंवाद करते हुए कहा कि जनता नवादा विधानसभा का विकास चाहती है। यह तभी संभव है नेतृत्व में बदलाव होगा।


इस दौरान लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। अभियान की शुरुआत मसौढ़ा पंचायत के ग्राम मसौढ़ा से बजरंगबली मंदिर प्रांगण से किया। वहां ग्रामीणों के द्वारा स्वागत के बाद संवाद करते हुए लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने का अपील किया। मौके पर कहा कि नवादा विधानसभा में जातिगत समस्या सबसे बड़ी है। अगर आप सभी मतदाता इसमें फंसे रहेंगे तो कभी भी इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाएगा, आप अपने अधिकार को पहचाने और उसका सही उपयोग करें। 


ग्रामीणों में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख गौरी शंकर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में आज भी लोग मूलभुत समस्याओं से त्रस्त है। क्षेत्र में न ही विकास दिख रहा है और न ही विकास की कोई लकीर ही खींची गई है। यही वजह है कि इस चुनाव में जनता बदलाव चाह रही है। 

राजकुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता का डॉ अनुज सिंह को आपार जनसमर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। जिससे प्रतित हो रहा है कि नवादा विधानसभा सीट इस बार इतिहास रचने का काम करेगी। उन्होंने सभी ग्रामीणों से बदलाव को लेकर सोच समझ कर मतदान करने की अपील किया।


 पुनः अपने समर्थकों के साथ जोरावर बीघा में लोगों के बीच जाकर सुख दुख का हाल पूछा। विपिन चौहान ,रमेश चौहान, भरत चौहान, राम भजु चौहान, भगवान चौहान सहित  कई ग्रामीणों के द्वारा स्वागत किया गया। वहां सभी ग्रामीणों से बातें करते हुए अपने संबोधन में  कहा कि अगर उन्हें जनता ने मौका दिया तो वे इस बात का आश्वासन देते हैं कि वे कभी  भी जनता को निराशा नहीं करेंगे। साथ ही उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास से हमेशा से जुड़े रहें है और जीतने के बाद भी इस काम में लगे रहेंगे। वे इस इस विधानसभा की समस्याओं से पूर्णत: वाकिफ हैं  लोग की मूलभूत समस्या का निदान उनकी प्राथमिकता में होगी।


बिलायचक में भी ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना एवं यथासंभव समाधान का भरोसा दिया। सभी गांवों के लोगों ने डॉ अनुज सिंह के पक्ष में वोट देकर उनकी जीत पक्की करने का आश्वासन दिया। 


जनसंपर्क यात्रा को सफल बनाने में राजेश कुमार ,राजकुमार सिंह , आर्यन राज, समीर कुमार, अशोक चौधरी, मनोहर सिंह, विक्रांत कुमार ,छोटे सिंह,विपिन सिंह, गांधी चौहान, गणेश चौहान, दारा चौहान, पवन कुमार ,सुखदेव चौहान, सुरेश चौहान, सियाराम कुमार ,अवधेश चौहान, योगेंद्र रविदास, भोला सिंह, कृष्णा साव, सफीर खान , सोनू कुमार, समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, भारत चौहान सहित हजारों की संख्या में उनके समर्थकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments