Nawada News : मुहर्रम पर्व को ले 402 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती
मुहर्रम पर्व को ले 402 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती
विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने दंडाधिकारियों को किया ब्रीफ
नवादा लाइव नेटवर्क।
जिलाधिकारी नवादा रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को नगर भवन, नवादा में मुहर्रम पर्व 2025 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाने वाला पर्व है। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय से अपने कार्य स्थल पर उपस्थित हो जाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा सेवा, फायर ब्रिगेड, कंट्रोल रूम की सक्रियता, ड्रोन, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया कि लटके हुए पेड़ों की छंटाई की जाए एवं झुके हुए बिजली के तारों को सुव्यवस्थित किया जाए। जुलूस में नशे की हालत में पकड़े जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित किया कि ब्रेथ एनालाइज़र के साथ विभिन्न स्थानों पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि इस पर्व के दौरान अधिकारी कर्तव्य के प्रति गंभीर रहें। यह पर्व 06 एवं 07 जुलाई 2025 को दो दिनों तक मनाया जाएगा, जिसे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है।
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, नवादा को निर्देशित किया कि एम्बुलेंसों में जीवन रक्षक दवाएं, डॉक्टर एवं नर्सों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।
मुहर्रम त्योहार 2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु कुल 402 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही जोनल गश्ती दल में सम्पूर्ण नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्र-1, नवादा सदर क्षेत्र-2, रजौली अनुमंडल क्षेत्र तथा पकरीबरावां अनुमंडल क्षेत्र शामिल हैं, जहां दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
पुलिस अधीक्षक नवादा अभिनव धीमान ने सभी थानाध्यक्षों एवं संबंधित अंचल अधिकारियों से मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील स्थलों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि पर्व को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके आवश्यकता पड़ने पर और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा सकती है।
उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी बॉन्ड डाउन का तमिला कराना सुनिश्चित करें एवं सभी लाइसेंसधारी व्यक्तियों के शस्त्रों का सत्यापन अवश्य किया जाए। डीजे एवं अस्त्र-शस्त्र पर सख्त पाबंदी रहेगी। थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि डीजे संचालकों से संपर्क स्थापित करें और यह सुनिश्चित करें कि जुलूस में डीजे का प्रयोग न हो। उन्होंने लापरवाह डीजे संचालकों के उपकरण जब्त करने का भी निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखी जाएगी तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से जुलूसों पर निगरानी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाई जाए।
अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अमित अनुराग ने अपने क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों, अंचलाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से संवेदनशील स्थलों की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए। अनुमंडल पदाधिकारी रजौली ने भी अपने क्षेत्र के सभी संबंधित पदाधिकारियों से फीडबैक प्राप्त कर मुहर्रम पर्व 2025 को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली एवं पकरीबरावां, गोपनीय शाखा प्रभारी, डीसीएलआर नवादा सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, स्थापना प्रभारी, वरीय उप समाहर्त्ता के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
*आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु निम्न नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेंगे:*
🔹 जिला नियंत्रण कक्ष, नवादा – 📞 06324-212261
🔹 पुलिस नियंत्रण कक्ष, नवादा – 📞 06324-212263
🔹 अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, नवादा सदर – 📞 06324-212238 / 6287891486
🔹 अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, रजौली – 📞 7903154653 / 9852063273
🔹 स्वास्थ्य विभाग नियंत्रण कक्ष, नवादा – 📞 06324-217472 / 217579
🔹 स्वास्थ्य विभाग नियंत्रण कक्ष, रजौली – 📞 7903777730
🔹 अग्निशमन नियंत्रण कक्ष, नवादा – 📞 06324-212586
🔹 विद्युत प्रमंडल नियंत्रण कक्ष, नवादा – 📞 7033095811
🔹 विद्युत प्रमंडल नियंत्रण कक्ष, रजौली – 📞 7369001361
🔹 मद्य निषेध नियंत्रण कक्ष, नवादा – 📞 8544424181
No comments