Crime News : पशु व्यवसायी के 19 लाख रुपए लूटकर फरार हुए बदमाश, वाहन चालक को मारी गोली, बीम्स रेफर
पशु व्यवसायी के 19 लाख रुपए लूटकर फरार हुए बदमाश, वाहन चालक को मारी गोली, बीम्स रेफर
एसपी ने घटनास्थल का किया दौरा, एक जिंदा कारतूस व आठ खोखा बरामद
खगड़िया के पशु व्यवसायी नवादा के शाहपुर हाट पहुंचे थे मवेशी खरीदने
नवादा लाइव नेटवर्क।
बाइक सवार 4 की संख्या में रहे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक पशु कारोबारी के 19 लाख रुपए लुट लिया। इस दौरान कारोबारी के वाहन चालक गोली लगने से जख्मी हो गए।
जख्मी चालक खगड़िया जिला अन्तर्गत मानसी थाना क्षेत्र के महापुर गांव निवासी नित्यानंद शर्मा का 29 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार बताए गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अभिनव धीमान, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, वारिसलीगंज पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, एफएसएल टीम तथा शाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की।
बताया जाता है कि खगड़िया जिले के मानसी निवासी पशु व्यवसायी सरवर मास्टर अपने बोलेरो वाहन से सोमवार की सुबह शाहपुर हाट मवेशी की खरीददारी पहुंचे थे। लंबी यात्रा और रात्रि में जगे होने के कारण चालक वाहन पर सो रहा था और व्यवसायी इधर-उधर टहल रहे थे।
तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में रहे अपराधियों ने हाट पर पहुंचकर फायरिंग करने लगे और फायरिंग करते हुए व्यवसायी के वाहन के पास पहुंचकर वाहन का शीशा तोड़ते हुए दनादन फायरिंग करने लगे।
उसके बाद अपराधियों ने उक्त वाहन के बीच वाली सीट पर रहे 19 लाख भरा बैग लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। वहां रहे लोगों ने बताया कि अपराधियों के द्वारा करीब 15 राउंड गोलियां चलाई गई है। जब तक लोग कुछ समझ पाते वहां से भागने लगे। गोलीबारी से हाट पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि जानकारी मिली है कि चार की संख्या में रहे बाइक पर सवार अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए बोलेरो से रुपए से भरे बैग लेकर फरार हो गए हैं। फिलहाल लूट की सही राशि की जानकारी नहीं मिल पाई है। जख्मी के द्वारा या उनके परिजन द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और बारीकी से जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मिले 8 खोखों और एक जिंदा कारतूस से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनकी मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुटे हुए हैं।
ज्ञात हो कि दो दिनों पूर्व जमुई-नवादा पथ पर कादिरगंज थाना क्षेत्र के माया बिगहा गांव के पास अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लगभग 3 लाख रूप्ये लूट लिया था। जबकि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पकरीबरावां-वारिसलीगंज पथ पर रहे एक ज्वेलरी दुकान का ताला काटकर चोरों ने लाखों की जेवरात और नगद की चोरी कर लिया था।
No comments