Header Ads

Breaking News

Nawada News : डॉ अनुज पहुंचे दत्तरौल गांव, शोक संतप्त परिवार से मिले, बंधाया ढांढस, दिया आर्थिक सहयोग

 


डॉ अनुज पहुंचे दत्तरौल गांव, शोक संतप्त परिवार से मिले, बंधाया ढांढस, दिया आर्थिक सहयोग

नवादा लाइव नेटवर्क।

बीते दिनों कर्मा पूजन के लिए मिट्टी लाने गए पकरीबरावां प्रखंड के दत्तरौल गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत चार की मौत पानी में डूबने से हो गई थी। जानकारी के बाद शिक्षाविद व समाजसेवी सह मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त किया।

 ग्रामीणों के अनुसार मिट्टी लेने के बाद पांच लोग आहर में गए, जहां नहाने के दौरान डूब गए। जिसमें से चार की मौत हो गई। मृतक में से सभी दत्तरौल पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति कृष्णा पासवान के परिवार से हैं। जिसमें उनकी दो बेटी, एक भतीजी व एक चाची शामिल हैं।


परिवार से मिलने पहुंचे डॉ अनुज सिंह शोकाकुल परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य के साथ रहने के लिए कहा। साथ ही साथ लक्ष्य वेलफेयर एजुकेशनल ट्रस्ट नवादा के माध्यम से सभी मृतकों के आश्रितों को दस-दस हजार रुपए तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान किया गया। उन्होंने परिवार से बात करते हुए यह भी कहा कि पूरा मॉडर्न परिवार उनके साथ इस दुख में खड़ा है।

बता दें कि हादसे में कृष्णा पासवान की 12 वर्षीया पुत्री अनामिका कुमारी व 18 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी दोनों सगी बहन के अलावा शंभु पासवान की पत्नी 33 वर्षीया ज्योति देवी और 11 वर्षीया बेटी खुशबू कुमारी की मौत हुई थी।














No comments