Nawada News : बालू के अवैध धंधे पर प्रशासन सख्त, डीएम_एसपी ने बैठक कर बालू घाट संचालकों को दिए जरूरी निर्देश
बालू के अवैध धंधे पर प्रशासन सख्त, डीएम_एसपी ने बैठक कर बालू घाट संचालकों को दिए जरूरी निर्देश
नवादा लाइव नेटवर्क।
आज दिनांक 20 अगस्त 2025 को समाहरणालय, नवादा के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के सभी बालू घाट संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने बालू घाटों के संचालन से संबंधित समस्याओं एवं चुनौतियों के विषय में संचालकों से फीडबैक प्राप्त किया। इस अवसर पर कई संचालकों ने बालू घाटों पर उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों का उल्लेख किया। इस पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संचालकों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनकी समस्या एवं कठिनाई को दूर करने के लिए तत्पर है तथा आवश्यक सहयोग एवं समर्थन प्रदान किया जाएगा।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जिले में अवैध खनन और अवैध परिवहन पर किसी भी स्थिति में रोक लगाई जाएगी। इसके लिए पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला खनन पदाधिकारी को विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि बिना वैध चालान के कोई भी वाहन बालू का परिवहन न कर सके। साथ ही, ओवरलोडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा निर्धारित समय-सीमा एवं मार्ग का पालन करना सभी परिवहनकर्ताओं के लिए अनिवार्य होगा।
संचालकों को यह भी निर्देशित किया गया कि बालू घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें, सभी वाहनों पर स्पष्ट नंबर प्लेट होनी चाहिए तथा परिवहन कार्य केवल निर्धारित नियमों के अनुरूप ही किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर घाट संचालक स्वयं जिम्मेदार माने जाएंगे। बैठक में जिला खनिज विकास पदाधिकारी श्री प्रत्यय अमन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं जिले के बालू घाट संचालक उपस्थित थे।
No comments