Header Ads

Breaking News

Political News : डॉ. अनुज सिंह समर्थित जनसभा के लिए तैयारियां तेज, सभी पंचायत एवं वार्ड के प्रभारी सदस्यों ने लगाया जोर


डॉ. अनुज सिंह समर्थित जनसभा के लिए तैयारियां तेज, सभी पंचायत एवं वार्ड के प्रभारी सदस्यों ने लगाया जोर

रविवार को कुंती नगर के खेल मैदान में विशाल जनसभा का होगा आयोजन

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा विधानसभा के जन जन की आवाज बन चुके शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज के समर्थन में आगामी रविवार को एक विशाल जनसभा का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर उनके समर्थकों के द्वारा विधानसभा के सभी पंचायत कमिटी एवं वार्ड कमिटी के प्रभारी सदस्यों की एक समीक्षात्मक बैठक न्यू एरिया में आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता डॉ अनुज सिंह ने की।

 इससे पूर्व उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कुंती नगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में सभा स्थल का जायजा लिया। बैठक में लगभग नवादा प्रखंड एवं नारदीगंज प्रखंड के 500 से अधिक पंचायत कमिटी एवं वार्ड कमिटी के सभी प्रभारी ने शामिल होकर जनसभा को सफल बनाने का संकल्प लिया।


 इस अवसर पर सभी पंचायत/वार्ड के पदाधिकारी गण ने शामिल होकर अपना अपना विचार रखा। डॉ अनुज ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सभी प्रभारी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जनसभा में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। सभी प्रभारी के द्वारा पूरे विधानसभा के एक-एक गांव में जाकर नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस जनसभा में 25 से 30000 मतदाता भाग ले रहे हैं।

 नारदीगंज प्रखंड के प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में नवादा विधानसभा में मतदाताओं की एक ही आवाज है वह डॉ अनुज कुमार। उन्होंने बताया कि लगभग सभी गांव से मतदातागण स्वेच्छापूर्वक जनसभा में आने के लिए तत्पर हैं। इससे पता चलता है कि नवादा की जनता इस बार परिवर्तन के रास्ते पर चलने के लिए एकजुट होकर काम कर रही है।


 नवादा पूर्वी प्रखंड के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि जनसभा में सभी जाति - धर्म के मतदाता आमंत्रित किए गए हैं ,और लोगों के द्वारा यह आश्वासन भी मिला है की जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी नागरिक साथ देने के लिए तैयार हैं। 

नवादा पश्चिमी के प्रभारी सोनू कुमार जी ने बताया कि शहर के मतदाताओं में खास कर करके इस बात की जोर-जोर से चर्चा है, नवादा विधानसभा में पहली बार कोई ईमानदार एवं काम करने वाला उम्मीदवार हमारे बीच है।


 नवादा नगर के प्रभारी विपुल कुमार एवं पारस कुमार ने भी कहा कि सफा काफी सफल होगा। सभी जनसभा में सहयोग देने के साथ-साथ चुनाव में भी डॉ अनुज के पक्षमें मतदान करने का आश्वासन दिए हैं।

 बैठक में मौजूद सभी क्षेत्रों से आए हुए नारदीगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख गौरीशंकर सिंह,कोसला पंचायत के पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह, मोहम्मद रिजवान आलम, पंकज मिश्रा पूर्व सरपंच आंती, अजय कुशवाहा, तेतरी देवी खरीदी बिघा ,रामविलास मांझी, डॉ ओंकार निराला ,डॉ विनोद कुमार ,जोगिंदर रविदास, उमेश कुमार पूर्व पैक्स अध्यक्ष भदोखरा, दिनेश कुमार गोला रोड, सीताराम सिंह यादव केंदुआ, सुरेश प्रसाद सिंह विक्कू, बलराम सिंह धूम्र, अधिवक्ता अनमोल कुमारी ,शंकर कुमार सहित सैंकड़ों समर्थकों ने जनसभा सफल बनाने के आश्वासन दिया और अपनी सलाह दी।


 सभी सदस्यों ने कहा कि हर हाल में जनसभा को सफल बनाना है।इसके लिए सभी आए हुए पंचायत और वार्ड कमेटी के सदस्यों ने अपनी भरपूर योगदान देने की बात कही। अंत में डॉ अनुज ने जनसभा सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे सभी समर्थकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।














No comments