Header Ads

Breaking News

Modern Campus : "बाल संसद" में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा की झलक, माॅडर्न इंटरनेशनल स्कूल, नारदीगंज में हुआ आयोजन

 


"बाल संसद" में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा की झलक, माॅडर्न इंटरनेशनल स्कूल, नारदीगंज में हुआ आयोजन

नवादा लाइव नेटवर्क।

कहा जाता है कि बच्चे देश का भविष्य और भावी कर्णधार होते हैं। इस कहावत की एक झलक उस वक्त देखने को मिली जब नवादा जिले के नारदीगंज में स्थित माॅडर्न इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी देश के जन प्रतिनिधियों के रुप में नजर आए। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री के रुप में सजे धजे विद्यार्थियों को देखकर ऐसा लग रहा था मानो वास्तव में ये बच्चे देश की बागडोर संभालने की दिशा में अग्रसर हों। मौका था "बाल संसद" के आयोजन का। 


माॅडर्न इंटरनेशनल स्कूल, नारदीगंज में सामाजिक विज्ञान विभाग के निर्देशन में गुरुवार को बाल संसद का आयोजन किया गया। इसमें संसदीय गतिविधियों को समझने के लिए संसद के संयुक्त सत्र को जीवंत रूप से बच्चों ने प्रस्तुत किया। 



बाल संसद में वर्ग‌ सप्तम से वर्ग दशम तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। वर्ग नवम के हार्दिक नंदन स्पीकर बने थे। अभिषेक कुमार प्रधानमंत्री, अविनाश कुमार गृह मंत्री, शुभम कुमार रेल मंत्री, शिवम कुमार विदेश मंत्री, सुन्दरम कुमार कानून मंत्री, अमन कुमार खेल मंत्री, समर कुमार जनजातीय मामलों के मंत्री, प्रशांत कुमार ग्रामीण विकास मंत्री बने। श्रृष्टि कुमारी वित्त मंत्री और अंजली प्रिया महिला एवं बाल विकास मंत्री बनीं तथा रिया वर्मा एवं श्यामली कुमारी ने सत्ता पक्ष के सांसद की भूमिका निभाई।


बाल संसद में मंत्री बने विद्यार्थियों ने जहां सरकार की नीतियों और भावी योजनाओं का बखूबी उल्लेख किया तो वहीं विपक्षी सांसदों के रुप में हर्ष नंदन, निशांत, आयुष प्रियदर्शी, अनिमेष कुमार एवं आलोक रंजन ने अपने सवालों से मंत्री बने विद्यार्थियों की खूब परीक्षा ली और सवालों और जवाबों का भी दौर चला। इस दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ़ से शेरो शायरी ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।


प्राचार्य सुनील कुमार मिश्रा ने बाल सांसदों के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को संसद एवं संविधान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि संसद लोकतंत्र का हृदय है, जो कानून बनाने, सरकार को नियंत्रित करने, और जन-प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का सर्वोच्च मंच है। यह राष्ट्रीय नीतियों पर बहस का सबसे बड़ा मंच प्रदान करती है, जनता की आवाज को विभिन्न दृष्टिकोणों के माध्यम से व्यक्त करती है, और देश के वित्तीय मामलों की देखरेख करती है।


मौके पर मौजूद विद्यालय के उप निदेशक संजय कुमार ने इस आयोजन के लिए प्राचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की जीवंत प्रस्तुति देखकर ऐसा लगा मानो वह सच में भारतीय संसद की कार्यवाही को देख रहे हों। उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।


कार्यक्रम का संचालन सामाजिक विज्ञान के शिक्षक उपेन्द्र शर्मा ने किया एवं शिक्षक प्रत्यूष आनंद, परमानंद कुमार, सोनू कुमार, श्री नारायण पाठक, राहुल वैद्य आदि ने सहयोगी भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के वर्ग सप्तम से लेकर दशम तक के विद्यार्थी दर्शक के रुप में उपस्थित रहे।














No comments