Sports News : मॉडर्न कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शानदार आगाज, सीजन-2 का उद्घाटन मैच प्रारंभ मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में
मॉडर्न कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शानदार आगाज, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में शुरू हुआ सीजन-2 का मुकाबला
नवादा लाइव नेटवर्क।
मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर के विशाल खेल मैदान में जिला स्तरीय मॉडर्न कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का शानदार आगाज हुआ। यह टूर्नामेंट मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें नवादा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 16 टीमें भाग ले रही है। यह नॉकआउट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें प्रत्येक मैच 12-12 ओवर का निर्धारित किया गया है।
पहले दिन मुख्य अतिथि मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष, शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ. अनुज सिंह, विद्यालय के उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच किया। विशाल खेल मैदान में मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ अनुज ने कहा कि यह टूर्नामेंट विशेष कर नवादा के खिलाड़ियों के लिए है ताकि नवादा का बेटा पढ़ेगा, नवादा का बेटा खेलेगा और नवादा का बेटा ही जीतेगा।
मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए पढ़ाई के साथ खेल का अन्योन्याश्रय संबंध की विस्तार पूर्वक चर्चा की। अतिथियों के संबोधन के बाद ग्राउंड पर उपस्थित दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय गान गाए। दोनों टीम के बीच टॉस क्रिकेट कोच राकेश रंजन ने किया। जबकि मुख्य अतिथियों ने बारी-बारी से बैटिंग-बॉलिंग कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया।
उद्घाटन मैच सिसवां बनाम पिपरपांती के बीच खेला गया। जिसमें सिसवां की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पीपरपांती की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में कुल 67 रनों का आसान लक्ष्य सिसवां को दिया। जिसके जवाब में खेलने उतरी सिसवां की टीम बिल्कुल असहज दिखी। एक-एक कर बल्लेबाज आउट होते जा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि विपक्षी टीम आसानी से जीत पाएगी, पर बिल्कुल विपरीत हुआ। पि परपांती की टीम ने अच्छी तरह से खेल खेला। अंतिम ओवर में सिसवां की टीम ने धैर्य के साथ खेलते हुए तीन विकेट से जीत हासिल किया।
दूसरा मुकाबला अकबरपुर तथा सद्भावना चौक के बीच खेला गया। जिसमें अकबरपुर के टीम ने सद्भावना को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
इस अवसर पर मॉडर्न समूह के निदेशक ने खिलाड़ियों के हौसला को बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है। जीतने वालों को उपलब्धि और हारने वालों को सीख और साथ ही बेहतर करने का जज़्बा पर इस सब में सबसे ऊपर एक बात रहनी चाहिए वो है खेल भावना। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को सहिष्णुता, धैर्य और साहस के साथ खेलना चाहिए। इससे सामूहिक सद्भावना के साथ आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है।
अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं अगले मैच के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार रहने की बात कही गई। मैच के संचालन में मॉडर्न क्रिकेट अकादमी के कोच रणजी खिलाड़ी राकेश रंजन, मनीष पांडेय, नीतीश कुमार, खेल शिक्षिका कल्पना कुमारी सहित अकादमी के सभी खिलाड़ियों की सराहनीय भूमिका रही।
No comments