Header Ads

Breaking News

Sports News : डॉ. अनुज सिंह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 पर वजीरगंज का कब्जा, फाइनल में जहानाबाद को हराया


डॉ. अनुज सिंह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 पर वजीरगंज का कब्जा, फाइनल में जहानाबाद को हराया

मुख्य अतिथि डॉ अनुज ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा नगर के गांधी इंटर विद्यालय में आयोजित डॉ. अनुज सिंह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले संस्करण का विजेता वजीरगंज बना। नवादा जिला में पहली बार बड़े स्तर पर डे /नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। 

नवादा के ख्याति प्राप्त शिक्षाविद, समाजसेवी डॉ. अनुज सिंह के सहयोग से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट पिछले 10 दिनों से गांधी स्कूल के मैदान में खेला जा रहा था। जिसमें  कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही थी। टूर्नामेंट नॉकआउट नियम से खेला गया था। 

क्वार्टर फाइनल में कुल 8 टीमें प्रवेश की। जिसमें वजीरगंज एवं जहानाबाद की टीम फाइनल में पहुंची थी। शुक्रवार की देर रात खेले गए फाइनल मैच में जहानाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 143 रन बनाए। जिसमें उनकी तरफ से विनीत ने 65 रनों का एवं कप्तान कंचन ने 48 रनों का योगदान दिया। 

वजीरगंज की टीम को 12 ओवर में 144 रन बनाने थे। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वजीरगंज की टीम ने करो या मरो मैच में सधी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जिसके कारण उन्हें अंतिम दो गेंद पर चार रन बनाने का था। अंतिम गेंद से पहले ही छोटा शाहरुख ने चौका लगाकर वजीरगंज की टीम को विजेता बनाने का काम किया। उनकी तरफ से विकास सिंह ने 52 रनों का एवं राहुल कुमार ने 27 रनों का योगदान दिया।


 फाइनल मैच में पहुंचे मुख्य अतिथि डॉ अनुज ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया एवं विजेता टीम को ट्रॉफी देकर उत्साह बढ़ाया। खिलाड़ियों  के हौसला को बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है। जीतने वालों को उपलब्धि और हारने वालों को सीख और साथ ही बेहतर करने का जज़्बा पर इस सब में सबसे ऊपर एक बात रहनी चाहिए वो है खेल भावना। 

उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को सहिष्णुता, धैर्य और साहस के साथ खेलना चाहिए। इससे सामूहिक सद्भावना के साथ आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है। फिर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज नवादा जैसे छोटे शहर से भी निकल कर क्रिकेट में खिलाड़ी अपना नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। इस तरह का आयोजन से खेल प्रेमियों के बीच उत्साह बढ़ता है। आज नवादा का लाल ईशान किशन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बन चुका है। खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है। 

मैच को देखने के लिए नवादा नगर की हजारों दर्शक देर रात तक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने में लगे हुए थे। मैच के संचालन में शशि, अमन, मोनू ,सोनू बंटी ,आयुष, सौरव, आशु, भोलू ,गौरव, रंजन, सूरज नीतीश आदि की सराहनीय भूमिका रही।


No comments