Crime News : ढाई माह में ही ससुराल से निकली नवविवाहिता राखी की अर्थी, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप
ढाई माह में ही ससुराल से निकली नवविवाहिता राखी की अर्थी, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के धनावा गांव में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शादी के महज ढाई माह बाद ही ससुराल के चौंकाया से नव विवाहिता की अर्थी उठी। दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप ससुराल के परिजनों पर मायके वालों द्वारा लगाया गया है।
मृतका राखी कुमारी (उम्र 20 वर्ष) की शादी 11 मई 2025 को हुई थी। इसी जिले के अकबरपुर थाना इलाके के रूनीपुर निवासी सुबोध ठाकुर ने अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर हिन्दू रीति-रिवाज से बेटी राखी की शादी रोहित शर्मा पिता- सुमन शर्मा ग्राम_ धनावां के साथ की थी।
मृतका के पिता सुबोध ठाकुर ने थाना में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांग की जाने लगी। फ्रिज और मोटरसाइकिल के लिए राखी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
आरोपियों में रोहित शर्मा, उसके पिता सुमन शर्मा, मां बर्फी देवी, भाई राहुल शर्मा, भाभी कैली देवी तथा बहन पूजा कुमारी आदि को शिकायत पत्र में दहेज हत्या का जिम्मेवार ठहराया गया है।
सुबोध ठाकुर ने बताया कि 24 जुलाई की सुबह करीब 7 बजे दामाद रोहित शर्मा ने फोन कर धमकी दी कि "आप हमारे घर नहीं आए तो हम आपकी बेटी को जान से मार देंगे।" इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। परिजन कई बार संपर्क करने की कोशिश करते रहे लेकिन फोन नहीं लगा।
दोपहर लगभग 12 बजे जब वे धनवा गांव पहुंचे तो वहां उनकी बेटी का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि ससुराल पक्ष द्वारा पूर्व नियोजित हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है।
इधर, पुलिस प्राप्त आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। वहीं, पीड़ित पिता सुबोध ठाकुर ने प्रशासन से सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।
No comments