Header Ads

Breaking News

Political News : खुद का नहीं, क्षेत्र और समाज का विकास करने वाला हो जनप्रतिनिधि : डॉ अनुज


खुद का नहीं, क्षेत्र और समाज का विकास करने वाला हो जनप्रतिनिधि : डॉ अनुज

*नारदीगंज प्रखंड के सिरपतिया,काशी बीघा एवं मटिहानी में डॉ. अनुज ने किया जनसंवाद*

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार में विधानसभा का चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाला है। ऐसे में नवादा विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवारी को लेकर जनता के बीच जाकर उनसे मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिनों नवादा क्षेत्र के शिक्षाविद, समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के द्वारा नारदीगंज प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया गया जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर विकास के नाम पर मतदान करने का आग्रह किया। 


धूप, पानी ,बरसात की परवाह किए बिना वह लगातार पिछले कई महीनो से जनता के बीच जाकर उनसे मिलने का काम कर रहे हैं। मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरुक कर रहे हैं। बीते शनिवार को प्रखंड नारदीगंज के डोहरा पंचायत के सिरपतिया गांव से जन संपर्क यात्रा की शुरुआत की। जहां सिरपतिया गांव के दुर्गा मंदिर के पास राम ईश्वर चौहान, किशोरी चौहान, किशुन चौहान के साथ सैंकड़ों ग्रामीणों के द्वारा शॉल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। वहां स्थानीय ग्रामीणों के साथ पदयात्रा कर लोगों से मिलते-जुलते विधानसभा चुनाव में योग्य उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। वहीं जनसंवाद करते हुए डॉ अनुज ने कहा कि पहले के जनप्रतिनिधियों ने अब तक क्षेत्र के साथ नाइंसाफी ही की है और जनता को छला है। मत देने से पहले मतदाता को जनप्रतिनिधि के चुनाव को ले सोचना जरूर चाहिए।


 उपस्थित ग्रामीणों में से रामईश्वर चौहान ने कहा कि नवादा विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए सत्ता में बदलाव होते रहना चाहिए। सत्ता में बदलाव होने से जनप्रतिनिधि संवेदनशील बनेंगे और तब जाकर सही अर्थो में विकास हो पाएगा। डॉ शिवनंदन चौहान ने ने भी समर्थन की बात करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को अपने क्षेत्र के भविष्य के लिए डॉ अनुज के हाथों को आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत बनाना है। 


दूसरी यात्रा काशी बीघा में किया गया। ग्रामीणों के द्वारा अपने लोकप्रिय उम्मीदवार को अपने बीच पाकर फूलमाला आदि से स्वागत किया गया। जहां बड़े, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं से मिलकर सोच समझ कर मतदान करने का आग्रह करते दिखे। स्थानीय ग्रामीणों में से अमर चौहान ,रामबली कुमार ,विक्रम चौहान सहित कई चौहान समाज के प्रबुद्ध जन समर्थन देने की बात कही। मनोज चौहान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावी बयार के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। हम सबों को इन सभी चीजों पर ध्यान नहीं देना है। जो क्षेत्र के लिए समर्पित हो, जनता के दुख दर्द में भागीदारी निभाये, हमारे नजदीक रहे, उसे ही जनप्रतिनिधि का अधिकार जनता दे। उनकी बातों को सुनकर कई ग्रामीणों ने समर्थन देने की बात कही। इस समर्थन के लिए डॉ अनुज ने कहा कि मैं सभी जनता का आभारी हूं जिन्होंने हमारे हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिए हैं। 


यात्रा का अंतिम पड़ाव ग्राम मटिहानी में पहुंचा। अपने समर्थकों के दल के साथ सभी ग्रामीणों से मिलकर जात-पात धर्म से ऊपर उठकर विकास के नाम पर मतदान करने का अपील किया। वहां गंगा विशुन चौहान ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नेता चुनाव के समय आते हैं वादे करते हैं और चले जाते हैं। चुनाव जीतने के बाद उन्हें जनता की जैसे चिंता ही नहीं रहती। फिर पांच साल बाद ही जनता उनका चेहरा देख पाती है। ऐसे जनप्रतिनिधि का बहिष्कार होना चाहिए। जो नेता हमारे नजदीक रहकर हमारी आवाज बुलंद कर सके, हमारी समस्याओं को सुने, समाधान करें, हमें उनको समर्थन देकर विधानसभा पहुंचाने का काम करना है। इस तरह से जनसंपर्क यात्रा को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ उनके समर्थकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


 मौके पर रामदेव चौहान ,रामनरेश चौहान ,पोखराज कुमार ,अरुण कुमार ,मनोज चौहान, मथुरा प्रसाद, राहुल कुमार, सरस्वती देवी ,सुनील कुमार ,बच्चू चौहान, रामचंद्र चौहान ,राम प्यारे चौहान, सुनील सिंह, सर्वेश सिंह ,राजीव कुमार, गोपाल कुमार, चंदन कुमार, डॉ जेपी चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।



No comments