Crime News : नवादा से स्कूली छात्र को किया अगवा, जांच में जुटी पुलिस
अपडेट : पुलिस ने कथित अपहृत स्कूली छात्र गोरेलाल को बरामद कर ली है। फिलहाल थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पुलिस पूरे मामले को स्पष्ट करेगी कि पूरा घटनाक्रम क्या था..!
नवादा से स्कूली छात्र को किया अगवा, जांच में जुटी पुलिस
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा नगर के बुंदेलखंड थाना इलाके छात्र से एक स्कूली छात्र को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद बुंदेलखंड थाना की पुलिस और डायल 112 की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। अगवा स्कूली छात्र बुंदेलखंड मोहल्ले के मनीष कुमार सिंह का 14 वर्षीय पुत्र गोरेलाल बताया जा रहा है।
बुंदेलखंड मोहल्ले के निवासी संजय सिंह ने बताया कि गया रोड में एक किताब दुकान के पास से उसे अगवा किए जाने की सूचना मिली। कुछ लोग उसे जबरन ई रिक्शा पर बैठाकर एनएच 20 पर अकबरपुर की ओर ले गए। सूचना के बाद मोहल्ले के लोग परिजन और पुलिस उस दिशा में आगे बढ़े, लेकिन किशोर का कोई अता-पता नहीं चल पाया।
परिजन और पुलिस उस स्थान पर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है, जहां से किशोर के अगवा किए जाने की बात सामने आ रही है। यह भी बताया जा रहा है कि नेमदारगंज थाना इलाके के फरहा गांव के पास से अगवा किशोर द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।
इसके बाद परिजन हरकत में आए और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल किशोर का माता-पिता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना के पीछे रहे कारणों का पता अबतक नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस का पक्ष आना भी बाकी है। सबसे पहली प्राथमिकता किशोर की बरामदगी है।
No comments