Political News : जनता हो चुकी है जागरूक, नहीं चलेगी वोट बैंक की राजनीति : डॉ अनुज
जनता हो चुकी है जागरूक, नहीं चलेगी वोट बैंक की राजनीति : डॉ अनुज
विधानसभा चुनाव को लेकर सोनसिहारी, सीतारामपुर, अंबिका बीघा में किया जनसंवाद
नवादा लाइव नेटवर्क।
लोकतंत्र का महापर्व यानि चुनाव का आगाज बिहार में हो चला है। सभी सियासी दल अपना अपना जन प्रतिनिधि को लोगों के बीच भेज रहे हैं। कोई विकास के मुद्दे का राग अलाप रहा तो किसी को जात-पात व धर्म-संप्रदाय का भरोसा है। इस बीच जनप्रतिनिधि कैसा हो का चर्चा भी जोर पकड़े हुए है। लोगों के बीच जनप्रतिनिधि को ले बहस छिड़ी हुई है। अगर चर्चाओं पर गौर करे तो ईमानदार छवि व साफ-सुथरे व्यक्ति को ही जनप्रतिनिधि के रूप में तरजीह देने का लोग मन मनाये हुए हैं। चुनाव को देखते हुए बात आती है नवादा विधानसभा की, जहां एक ऐसे जन प्रतिनिधि के तौर पर राजनीति में कदम रखे हैं ना तो किसी पार्टी से हैं न ही पहले कभी चुनाव लड़े हैं। फिर भी जनता के बीच अपने सामाजिक कार्यों के कारण लोकप्रिय हो गए हैं। चुनाव के पूर्व बीते कई महीनो से जनता के बीच जाकर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करते दिख रहे हैं वो व्यक्ति हैं, जन जागृति फाउंडेशन के संयोजक, मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष, समाजसेवी, शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह।
बीते मंगलवार को सदर प्रखंड के सोनसिहारी पंचायत के सोनसिहारी, सीतारामपुर एवं अंबिका बीघा में जनसंपर्क यात्रा चलाया। यात्रा की शुरुआत सोनसिहारी गांव से किया। जहां अल्पसंख्यक समुदाय में से मोहम्मद सराज आलम, पंचायत समिति मोहम्मद फैयाज, अब्दुल सलाम वारसी सहित सैंकड़ों लोगों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। एक तरफ जहां दूसरे सियासी दल के लोगों के पास जनता आने से कतराती है वहीं उनके लिए आंखें बिछाए इंतजार करती है। वहां उन्होंने अपने जन संवाद में कहा कि पिछले कई वर्षों से जिस तरह से गरीबों को धोखा दिया गया है, अल्पसंख्यकों को भी उसी तरह से धोखा दिया गया है।अच्छा होता अगर उनकी शिक्षा, उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाता। अल्पसंख्यकों को उन लोगों द्वारा भय के माहौल में रखा गया जो वोट बैंक की राजनीति में विश्वास करते हैं। आप तमाम मतदाताओं से अनुरोध है कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोगों से दूर रहें अपने समाज के कल्याण के लिए योग्य उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें।
मौके पर उपस्थित पंचायत समिति मोहम्मद फैयाज अब्दुल ने अपने सभी समाज के लोगों से एकमत होकर विकास के नाम पर मतदान करने की अपील किया। पुनः अपने समर्थकों के साथ सीतारामपुर पहुंचे वहां भी भत्तु मांझी, राजकुमार मांझी, रामावतार मिस्त्री, राहुल कुमार, सोनू कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा स्वागत के उपरांत सभी लोगों से मिले और समस्याओं को सुनकर दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ विधानसभा चुनाव में समर्थन देने का आग्रह किया।
जन संवाद यात्रा में उपस्थित भत्तु मांझी ने अपने महादलित समाज के लोगों से कहा कि हम सबों को अपने अच्छे भविष्य के लिए किसी के झांसे में नहीं आना है। पिछले कई वर्षों से हमें अपने अधिकारों से वंचित रखा गया है। अब अपना समय है, सोच समझकरअपने अधिकार के लिए हम सबों को एकजुट होकर अनुज बाबू के हाथों को मजबूत बनाने का काम करना है।
वहीं मौजूद भूतपूर्व मुखिया कमलेश पासवान ने कहा कि हम सभी लोगों को जात-पात से ऊपर उठकर नवादा के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले वर्तमान में डॉ अनुज सिंह के अलावा शिक्षित समाजसेवी ईमानदार नेता नहीं देखने को मिल रहा इसलिए हम सब मिलकर उनके हाथों को मजबूत बनाएंगे और विधानसभा की चौखट पर पहुंचने का काम करेंगे। अपने प्रति जनता के आभार के लिए उन्होंने हर्ष व्यक्त किया।
अंतिम यात्रा करने अंबिका बीघा में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। जहां कार्यानंद सिंह, पूर्व मुखिया सुनील साव, ब्रह्मदेव यादव सहित कई ग्रामीणों ने स्वागत किया। ग्रामीणों में से कार्यानंद सिंह सभी ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव हम सब लोगों को सोच समझकर ईमानदार, स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को चुनना है जो कि हमारे नजदीक रहकर हमारी समस्याओं को दूर करें और अपने क्षेत्र के विकास पर काम करें। वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डॉ अनुज सिंह ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए आपके पास आया हूं आपको भरोसा दिलाता हूं अगर आप मेरा सहयोग करेंगे तो निश्चित रूप से मैं आपके हक की आवाज को बुलंद कर अपने क्षेत्र का विकास करूंगा। इस तरह से सभी लोगों से मिलकर हाल-चाल जाना।
यात्रा को सफल बनाने में सलाम वारसी, विकास ठाकुर, मोहम्मद जाने आलम ,रामावतार मिस्त्री ,डॉ सुधीर कुमार, रोशन राज ,कारू सिंह, मोहम्मद सफीर खान ,राकिम अंसारी ,गनी हैदर, मुकेश सिंह, गोरेलाल सिंह ,जगदीश सिंह, पिंटू कुमार सहित कई स्थानीय ग्रामीणों एवं समर्थकों का प्रशंसात्मक सहयोग रहा।
No comments