Header Ads

Breaking News

Political News : जनता से जुड़कर ,जन भावनाओं को सुनना एवं समझना जन प्रतिनिधि का पहला कर्तव्य : डॉ अनुज



जनता से जुड़कर ,जन भावनाओं को सुनना एवं समझना जन प्रतिनिधि का पहला कर्तव्य : डॉ अनुज

प्रखंड नारदीगंज के ननौरा ,तरौनी, तिलकचक में डॉ. अनुज ने किया पदयात्रा

नवादा लाइव नेटवर्क।

पिछले कई महीने से लगातार नवादा के विकास को लेकर शिक्षाविद, समाजसेवी डॉ अनुज सिंह द्वारा जन जागृति फाउंडेशन के बैनर तले चलाए जा रहे जनसंपर्क यात्रा का कारवां शुक्रवार को नारदीगंज प्रखंड पहुंचा। जहां ननौरा पंचायत के ग्राम ननौरा ,तरौनी एवं तिलकचक में अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा कर लोगों संवाद कायम किया।


लगातार पिछले 7 से 8 महीनों से यह अभियान चलाया जा रहा है। एक और जहां चुनाव के पूर्व दूसरे लोगों को समर्थन के लिए एड़ी चोटी एक करनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर चुनाव के पूर्व इन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।

 यात्रा की शुरुआत ननौरा के महादलित मोहल्ले से किया गया। ग्रामीणों में से भूषण रविदास ,सुभाष चौधरी, संजय रजक सहित कई महादलित परिवार के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 


इस अवसर पर डॉ अनुज सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताओं को पता होता है कि जनता का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और जनता भी उनके दिखावे में आ जाते हैं, परिणाम यह है कि आज भी हमारा नवादा विधानसभा पिछड़ा क्षेत्र में गिना जाता है। आप सबों को अपने अधिकार के लिए योग्य उम्मीदवार का चुनाव करना होगा।

 वहां से अपने समर्थकों के साथ सभी ग्रामीणों से मिलकर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया। गणेश मंदिर में माथा टेकने के बाद सभी बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। आनंदी पांडेय ,भूषण सिंह ,अरुण सिंह ,नंदलाल मिस्त्री के सौजन्य से फूल माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।


 ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वक्ताओं में से विनोद पांडेय ने उपस्थित जन समूह से आह्वान किया कि चुनावों का महापर्व पांच साल में एक ही बार आता है। हमें अपने वोट का महत्व समझना चाहिए। वोट लेने के लिए हर पार्टी के नेता हमारे बीच आते हैं। तरह-तरह के लालच वोटरों को दिए जाते हैं। हमें किसी भी प्रकार के लालच में नहीं आना चाहिए। समझ से वोट देना चाहिए। अपने वोट के महत्व को समझना होगा और दूसरों को भी इसके बारे में बताना होगा। हमें हमेशा योग्य और पढ़े लिखे उम्मीदवार को ही अपना वोट देना चाहिए। जागरूक नागरिक को समझना होगा कि वोट देना हमारा अधिकार है। इसका प्रयोग करना चाहिए। दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। हम सबको ऐसे जनप्रतिनिधि की जरूरत है जो मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दे सके। वर्तमान समय में डॉ अनुज सिंह के रूप में हमारे सामने सबसे अच्छा विकल्प है। अपने प्रति लोगों के समर्थन को पाकर उन्होंने जनसमूह के प्रति आभार जताया। 


वहां से अपने समर्थकों के साथ ग्राम तरौनी में पहुंचे, वहां भी ग्रामीणों ने अपने चहेते उम्मीदवार का भव्य स्वागत किया।अनिल चौहान ने अपने समाज के लोगों से बात करते हुए कहा कि कभी भी जाति के नाम पर वोट नहीं डालना चाहिए। हमेशा ऐसे उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालना चाहिए जो प्रदेश व देश का भला कर सके। कई लोग लालच में फंस जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। अपने विवेक से मतदान करना चाहिए। किसी भी लालच में नहीं आना चाहिए और ना ही परिवार के किसी सदस्य के कहने पर वोट डालना चाहिए। अपनी समझ से मतदान करना चाहिए। वहां भी एक-एक मतदाताओं के घर में जाकर अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया। 


यात्रा का अंतिम पड़ाव ग्राम तिलकचक पहुंचा जहां अर्चना कुमारी, वाल्मीकि चौहान ,पिंकू चौहान सहित सैंकड़ों ग्राम वासियों ने फूल माला से स्वागत कर साथ में पैदल चलकर समर्थन देते दिख रहे थे। सभी युवाओं महिलाओं बुजुर्गों से मिलकर उन्होंने विधानसभा चुनाव में समर्थन मांगा।

 संजय रजक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में महिलाएं ही बहुत कम मतदान करती हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। महिलाओं को बढ़-चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। जिस जिम्मेदारी के साथ घर का काम करती हैं। उसी तरह मतदान के लिए आगे आना चाहिए एवं अपने क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग योग्य उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर देना चाहिए। इस तरह से कई स्थानीय ग्रामीण अपने सगे संबंधियों को जागरुक करते दिख रहे थे।


 यात्रा को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणजन में से कारू मांझी, रामफल रविदास, बालो मांझी,नंदलाल मिस्त्री, सुरेंद्र सिंह ,भूषण सिंह ,अरुण सिंह, शास्त्री पांडेय ,कुंदन चौहान, मौर्य ध्वज ,शिवकुमार ,प्रिंस भारती ,विपिन भारती, भारत चौहान ,राकेश कुमार, विजय चौहान ,सुनील यादव ललन चौहान सहित उनके समर्थकों में से सर्वेश सिंह, सुनील सिंह, उपेंद्र सिंह ,अरविंद कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार ,रामाधीन सिंह, अनिल सिंह, डॉ जेपी चौधरी ,गोपाल कुमार, उमेश प्रसाद सिंह, बिपलेंद्र कुमार ,योगेंद्र रविदास ,कुंदन चंद्रवंशी सहित हजारों समर्थकों की प्रशंसनीय भूमिका रही।



No comments