Header Ads

Breaking News

Nawada News : जीवन एक पाठशाला है जिसमे हर क्षण मानव सिखता है : डॉ शैलेश


जीवन एक पाठशाला है जिसमे हर क्षण मानव सिखता है : डॉ शैलेश

नवादा लाइव नेटवर्क।

जीवन एक पाठशाला है जिसमे हर मानव प्रत्येक क्षण सिखता है और वही मानव जीवन में सफलता की ओर अग्रसर होता है। उक्त बातें इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बहुद्देशीय सभागार में नए सत्रारंभ के अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव सह एशोसिएशन ऑफ़ टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूशंस, पटना बिहार के महासचिव एवं एस० ए० फाउंडेशन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० शैलेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को अपने सम्बोधन में कहा। 

डॉ० शैलेश ने कहा कि संसार के जितने भी महापुरुष सफल हुए वो अनुशासित रहकर अपने कर्तव्यों का पालन किये और अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केन्द्रित रखा। उन्होंने नव सत्र के प्रशिक्षुओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज इस सभा कक्ष में जितने भी प्रशिक्षु उपस्थित है ऐसा प्रतीत होता है कि आप सब का ध्यान हमारी बातों को सुनने में लगा है। 


डॉ शैलेश कुमार द्वारा रामधारी सिंह दिनकर के शब्दों को प्रशिक्षुओ के बीच रखते हुए कहा कि 

“है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके वीर नर के मग में। 

ख़म ठोक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पांव उखड़।।  

मानव जब जोर लगता है, पत्थर पानी बन जाता है। 

उन्होंने आगे बताया कि प्रशिक्षुओं के अन्दर अनंत अंतरनिहित शक्तियाँ है उसे स्वयं से पहचाने और अपनी असीम उर्जा को जिस क्षेत्र में लगा देंगे वहां सफलता निश्चित ही है। सचिव डॉ शैलेश कुमार द्वारा प्रशिक्षुओं से नियमित वर्ग संचालन में भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षुगण नियमित वर्ग में उपस्थित हों एवं अपना वर्गाभ्यास करते हुए अपने प्राध्यापकों से सीखते रहें। जिस तरह प्रभु श्रीराम के अनन्य सेवक वीर हनुमान जी के अन्दर शक्तियों का भंडार था लेकिन उन्हें अपनी शक्ति का अहसास कराना पड़ता था इसलिए सभी प्रशिक्षुगण अपने शक्ति को पहचाने और अपने लक्ष्य की तरफ धनुर्धर अर्जुन के जैसा बढ़ते चलें, लक्ष्य प्राप्त होना तय है। उन्होंने कर्म की प्रधानता पर जोर देते हुए कहा कि कर्म करोगे तो फल मिलेगा, आज नहीं तो कल मिलेगा। 


इस अवसर पर गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन एवं मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन से सबंधित सभी प्राचार्यगण, विभागाध्यक्षगण के साथ शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मीगण सहित प्रशिक्षु स्नेहल सैली, काजल वर्मा, ज्योति कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रज्ञा कुमारी,  सुफिया नसरीन, सोनम आनंद, दीपिका कुमारी, रानी कुमारी, सरिता कुमारी, मेघा कुमारी, अमीषा कुमारी, मनीषा कुमारी, सबनम प्रवीन, अलिया आरजू, रोशनी, शोभा कुमारी, आरती कुमारी, पूनम कुमारी, श्रेयसी सुकृति, शालिनी कुमारी, मोना शर्मा, रीना कुमारी, नेहा कुमारी, दीपिका दित्या, जर्नैन अंजुम, सुप्रिया सृष्टी, राधिका कुमारी, संगम कुमारी, अंजनी कुमारी, सिम्पी गुप्ता, विनीता कुमारी, प्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी, श्वेता कुमारी, रीता कुमारी, तालत प्रवीन, सेवी कुमारी, नेहा कुमारी, आरती कुमारी, श्वेता कुमारी, रवीना कुमारी, सिया कुमारी, मिस्कत प्रवीन, पूनम कुमारी, मिथुन कुमार, विपुल कुमार, विक्रम कुमार, अनुराग कुमार, अंकित कुमार, हर्षित राज, पियूष कुमार, मनीष कुमार, प्रभात कुमार, प्रेम कुमार, हंसपाल कुमार, जीतेन्द्र कुमार, उपेन्द्र कुमार, अनूप कुमार, शिवांश कुमार, सोनू कुमार, नितीश कुमार, प्रिन्स कुमार, सुमित कुमार, रवि कुमार, विकास कुमार, चन्दन कुमार, मनीष कुमार, सुमित कुमार, अंकित कुमार, उज्ज्वल कुमार पासवान, विकाश कुमार, निखिल कुमार चौधरी, ऋतिक कुमार, अमरजीत कुमार, सागर पासवान, स्निकांत कुमार, भारत कुमार, आनंद किशोर कुमार, परमानन्द कुमार, रंजित कुमार, निरंजन कुमार मिश्र, रशु राजेश राज, सिद्र जावेद सूरज कुमार उपस्थित थे।


No comments