Political News : नवादा विधानसभा के भविष्य का फैसला जनता के हाथों में : डॉ अनुज
नवादा विधानसभा के भविष्य का फैसला जनता के हाथों में : डॉ अनुज
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर मतदाताओं से मिल रहा जनसमर्थन
नारदीगंज प्रखंड के दरियापुर, राजापुर अकौना, चौरमा, सीतारामपुर,रूसबीघा एवं पेश के मतदाताओं से मिलकर किया संवाद
नवादा लाइव नेटवर्क।
हौसला अगर बुलंद हो तो आदमी पहाड़ को ही काट कर रास्ता बना देता है, बस इसी संकल्प के साथ नवादा विधानसभा में अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कर चुके जिले के चर्चित शिक्षाविद समाजसेवी एवं गरीबों के हमसफर डॉ अनुज सिंह लगातार पिछले लगभग एक वर्ष से नवादा के हर गांव के गलियों में जाकर सभी वर्ग के बड़े -बुजुर्गों ,महिलाओं एवं युवाओं से मिलकर एक आह्वान कर रहे हैं वह है जाति धर्म से ऊपर उठकर नवादा का विकास के लिए, नवादा विधानसभा में परिवर्तन। आखिर नवादा की जनता कुछ लोग को कबतक ढोते रहेगी।
बीते शुक्रवार को नारदीगंज प्रखंड के दरियापुर, राजापुर अकौना, चौरमा, सीतारामपुर, रूसबीघा एवं पेश गांव में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे डॉ. अनुज ने मतदाताओं से मिलकर संवाद किया। अभियान की शुरुआत दरियापुर गांव से किया जहां सरपंच डिंपू शर्मा, रामाशीष यादव, दिनेश प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, नितीश कुमार, सूरज कुमार के साथ-साथ कई अन्य स्थानीय नागरिकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
वहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा विधानसभा में परिवर्तन के लिए जातिवाद एवं परिवारवाद को यहां की जनता जनार्दन को नकारना होगा, तभी आपका आने वाला भविष्य खुशहाल हो सकता है। आप वैसे उम्मीदवार को मत चुनें ,जो केवल अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं ,अपने जाति के स्वार्थ के लिए काम करते हैं, अपने परिवार के लिए काम करते हैं। आप जागरूक नहीं होंगे तो आप लोगों को इससे भी बुरा दिन देखना पड़ सकता है, इसलिए इस बार का चुनाव जनता के हाथों में है। फैसला आपके हाथों में है, अगर आप अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं तो अपने विचार को बदलें और आने वाले चुनाव में योग्य उम्मीदवार का चयन करें।
वहीं राजापुर अकौना में भी उनके स्थानीय समर्थक रामाशीष मिस्त्री, मिथिलेश कुमार ,सत्येंद्र कुमार ,विकास कुमार के साथ-साथ सभी ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। रामाशीष मिस्त्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हम सब एकजुट होकर अपने आने वाले भविष्य को संवारने के लिए डॉ अनुज के हाथों को मजबूत बनाएंगे और विधानसभा में पहुंचने का काम करेंगे।
चौरमा में पिंटू साव, सुरेश राजवंशी, देवेंद्र कुमार ,छोटेलाल राजवंशी सहित कई राजवंशी समाज के लोग स्वागत करने के बाद आने वाले विधानसभा चुनाव में समर्थन देने की बात कही। जहां भी वे समर्थकों के साथ पहुंचे वहां उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। शायद नवादा की जनता इस बार परिवर्तन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सीतारामपुर में भी ग्रामीणों में से राजीव रंजन, नंदू राजवंशी ,बालचंद कुमार, वशिष्ठ कुमार के साथ-साथ कई अन्य लोगों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। वहां भी डॉ अनुज ने सबों को एकजुट होकर योग्य उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही साथ यह आश्वासन भी दिया कि अगर आप सभी मिलकर उनके हाथों को मजबूत बनाकर चुनाव में जीताने का काम करेंगे तभी तो जनता की सेवा सही ढंग से कर पाएंगे।
अंत में अपने समर्थकों के साथ ग्राम पेश में पहुंचे जहां सरपंच मदन मोहन प्रसाद, विपिन कुमार, रंजीत कुमार ,सफीक खान ,प्रकाश कुमार ,मोहम्मद मुख्तार के द्वारा फूल गुलदस्ता के साथ भव्य स्वागत किया गया। वहां भी ग्रामीण मतदाताओं से मिलकर उनका हाल-चाल जन एवं आगामी विधानसभा चुनाव में अपने समर्थन में सहयोग करने की अपील किया जहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में मैं सेवा भावना को लेकर आपके बीच आया हूं यह तभी संभव होगा जब जनता जनार्दन का मन होगा आप अपने मन को बदलिए और अपने क्षेत्र को विकसित बनाने में अपना योगदान करिए।
जनसंपर्क यात्रा में स्थानीय नागरिकों में सत्येंद्र कुमार, नीतीश कुमार ,सूरज कुमार,विकास कुमार ,प्रदीप कुमार, संगीता देवी, किरण देवी ,बाबुलाल राजवंशी, राजेश किशोर, वाल्मीकि चौहान, प्रकाश कुमार, सुनील कुमार ,सुनील सिंह, समाज सेवी अनिल कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह ,अरविंद कुमार शर्मा ,नवलेश कुमार, डॉ जेपी चौधरी ,अवधेश यादव, मुकेश सिंह सहित उनके हजारों समर्थकों की सराहनीय भूमिका रही। अंत में सबों के धन्यवाद ज्ञापित कर उस दिन का कार्यक्रम समापन किया गया।
No comments