Election 2025 : डॉ. अनुज ने अंतिम समय में झोंकी ताकत, धुआंधार प्रचार, कई गांवों का किया तूफानी दौरा
डॉ. अनुज ने अंतिम समय में झोंकी ताकत, धुआंधार प्रचार, कई गांवों का किया तूफानी दौरा
एक दिन पूर्व जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर कर चुके हैं रोड शो
नवादा लाइव नेटवर्क।
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के रोड शो के बाद नवादा विधानसभा से जनसुराज के प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह ने चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंक दिया है। सघन जनसंपर्क अभियान के तहत वे शनिवार को नवादा प्रखंड के मोतनाजे, नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा ,परमा ,काजीविघा ,पनछेका, यदुपुर, सभरी ,भदौर, कुझा, भलुआ, हीरामनबिघा, पडरिया और खुशियाल बिघा पहुंचकर लोगों से प्यार, समर्थन और आशीर्वाद मांगा।
देखें वीडियो...!
इस दौरान पार्टी से जुड़े मोहम्मद कलीमुद्दीन, समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, नवादा अनुमंडल महिला अध्यक्षा कुमारी स्वीटी सिन्हा, नवादा प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार, नारदीगंज प्रखंड अध्यक्ष अजय पंडित, अजय कुमार, राजकुमार जी, एजाज अली,मोहम्मद नसीमुद्दीन ,गोपाल कृष्ण, उपेंद्र रजक ,देवराज पासवान, महेश कुशवाहा के साथ-साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित होकर भ्रमण यात्रा को सफल बनाने का काम किया।
प्रशांत किशोर ने किया था 50 किलोमीटर का रोड शो, देखने को उतावली रही थी भीड़
शुक्रवार को जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नवादा विधानसभा के प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह के लिए रोड शो किया। सफेद रंग की इंडीवर में सवार प्रशांत किशोर के साथ प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह भी थे। प्रशांत किशोर ने प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह के साथ विधानसभा क्षेत्र के दयालीबीघा मोड़ ,बस्ती बीघा, नारदीगंज प्रखंड स्थित पार्टी कार्यालय,कहुआरा बाजार, मॉडर्न मोड़ ,बाबा ढाबा,सद्भावना चौक ,रजौली बस स्टैंड प्रजातंत्र चौक, इंदिरा चौक, तीन नंबर बस स्टैंड होते हुए कादिरगंज तक 50 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया। इस बीच हजारों-हजार की संख्या में लोग साथ-साथ चल रहे थे।
रोड शो में सैकड़ों बाइकों के अलावा कई चारपहिया वाहन भी शामिल थे। प्रशांत ने लोगों से कहा कि बिहार बस सरकारी फाइलों में विकसित है। जमीन पर हकीकत इसके ठीक उलट है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, पलायन जैसी समस्याओं से आज भी सूबे के लोग जूझ रहे हैं। उन्होंने भीड़ की तरफ हाथ करते हुए कहा कि यदि आप सबों ने साथ दिया तो बिहार को बदला जा सकता है। जनसुराज के प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह इसी संकल्प के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। जनसुराज ने बिहार के बदलाव का जो यज्ञ शुरु किया है, उसमें आप सबों की महत्वपूर्ण भूमिका है। लिहाजा इस बार अपने बाल-बच्चों के भविष्य और बिहार के बदलाव के लिए जनसुराज के पक्ष में मतदान करें।
उन्होंने नवादा विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह को योग्य और शिक्षित बताते हुए भारी मतों के अंतर से जिताने की अपील की।रोड शो में उन्होंने जनता को वोट की ताकत के बारे में बताया। प्रशांत किशोर को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह था। उत्साह में लोग सड़कों पर निकल आएं। रोड शो के दौरान कई जगहों पर जेसीबी से फूलों की बारिश होती रही। प्रशांत किशोर के रोड शो के दौरान लोगो में गजब का उत्साह दिखा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि आगामी 11नवंबर को जाति और धर्म पर नहीं, बल्कि अपने बेटे का चेहरा देखकर ईवीएम का बटन दबाएं। यह अंतिम मौका है। यदि इस बार चूक गए, फिर कई वर्षों तक भ्रष्टाचार, बेकारी और पलायन का दर्द झेलना पड़ेगा। फैसले की घड़ी करीब आ गई है। सोच समझकर फैसला लेने की जरूरत है। बिहार में अब बदलाव की लहर है। पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉ अनुज सिंह ने कहा कि जनसुराज का एजेंडा बिहार के भविष्य के साथ युवाओं और मजदूरों के हित में है। नवादा के लोग उन राजनीतिक दलों से तंग आ चुके हैं जो कई दशकों से वादे करते आ तो रहे हैं पर जमीनी हकीकत अभी तक जस की तस बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि जन सुराज की लड़ाई किसी व्यक्ति या पार्टी की नहीं है बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार और पलायन को लेकर है। नवादा की जनता इस बार विकास और पारदर्शी नेतृत्व के लिए मतदान करेगी। जनसुराज का उद्देश्य बिहार को नई दिशा देना है ,जिसमें आप तमाम जनता जनार्दन की भूमिका अहम रहेगी। इस दौरान सभी जगह पर प्रत्याशी एवं प्रशांत किशोर जी को नवादा के नागरिकों के द्वारा फूल माला से भव्य स्वागत किया गया। नवादा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान उमड़े जन सैलाब ने यहां के चुनावी माहौल को गरमा दिया है।
राजनीति के क्षेत्र में पहली बार में ही डॉ अनुज सिंह की ताकतवर एंट्री को राजनीतिक पर्यवेक्षक नवादा के मुकाबले को और रोचक बना रही है।उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती, ट्रैफिक नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की गई। पूरे रोड शो के दौरान माहौल उत्साहपूर्ण रहा।
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रशांत किशोर का यह दौरा केवल नवादा विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि नवादा लोकसभा क्षेत्र में भी जन सुराज की पकड़ को मजबूत करेगा। रोड शो के माध्यम से उन्होंने न केवल कार्यकर्ताओं में जोश भरा बल्कि जनता के बीच अपनी सीधी पहुंच भी दिखाई। रोड शो के दौरान पार्टी के समर्थकों के साथ-साथ डॉ अनुज सिंह के हजारों- हजार समर्थकों ने भी अपनी ताकत दिखाई।









No comments