Header Ads

Breaking News

Electon 2025 : प्रशांत किशोर पहुंच रहे नवादा, डॉ. अनुज के पक्ष में माहौल करेंगे टाइट, नारदीगंज से नवादा तक होगा मेगा "रोड शो"


प्रशांत किशोर पहुंच रहे नवादा, डॉ. अनुज के पक्ष में माहौल करेंगे टाइट, नारदीगंज से नवादा तक होगा मेगा "रोड शो"

विधानसभा चुनाव प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर डॉ अनुज के सिंह के समर्थकों ने बनाई रणनीति

नवादा से जनसुराज प्रत्याशी की जीत के लिए बनाई गई कार्य योजना

नवादा नगर एवं सभी पंचायतों के हजारों कार्यकर्ता शामिल होकर चुनाव जीतने की बनाई रणनीति

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार विधानसभा चुनाव में नवादा से जनसुराज पार्टी के विधायक पद के उम्मीदवार डॉ अनुज सिंह के पक्ष में माहौल बनाने 6 नवंबर गुरुवार को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर नवादा पहुंच रहे हैं। गया के रास्ते वे नवादा जिले की सीमा में तुंगी में प्रवेश करेंगे। वहां से हिसुआ पहुंचेंगे। हिसुआ से नारदीगंज पहुंचेंगे। नारदीगंज से नवादा में रोड शो करते हुए आगे के लिए कुच कर जाएंगे। उनके आगमन पर स्वागत को लेकर नवादा से जनसुराज के प्रत्याशी डॉ. अनुज और उनके समर्थक पूरी तैयारी कर रखे हैं। पीके के रोड शो के जरिए डॉ अनुज नवादा में अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी करेंगे। डॉ अनुज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीके के आगमन और संबंधित कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। इस दौरान डॉ अनुज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नवादा में जीत पक्की है। किससे लड़ाई है यह पता ही नहीं चल रहा है। एकतरफा जीत होगी।

 देखें वीडियो...!


इसके पूर्व डॉ अनुज ने एक चुनावी बैठक नवादा के न्यू एरिया के सभागार में आयोजित किया। जिसमे नवादा नगर परिषद के सभी वार्ड के प्रभारी, सभी पंचायत के प्रभारी सहित दो हजार की संख्या में उनके समर्थकों ने शामिल होकर चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाई। जिसमें की नवादा विधानसभा के पांच जोन में बंटे हुए पंचायत कमेटी के समर्थकों ने शामिल होकर जीत के लिए कार्य योजना बनाया। 

यह बैठक अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की गई थी। जिसमें सुबह प्रातः 07:00 से 11:00 तक चलने वाले बैठक में नवादा नगर के प्रबुद्ध नागरिक शामिल होकर एकजुट होकर समर्थन देने का फैसला लिया। 11:00 से 03:00 बजे तक में चलने वाले बैठक में नवादा प्रखंड के सभी पंचायत के प्रबुद्ध नागरिकों ने शामिल होकर 35 वर्षों के बंधन को तोड़ने का संकल्प लेकर अपनी सहमति जताई। वहीं तीन वजह से पांच बजे तक नारदीगंज प्रखंड धनसुराज पार्टी एक कार्यालय में भी सभी पंचायत से आए हुए सभी जाति धर्म के लगभग 500 बुद्धिजीवियों ने एकजुट होकर विधानसभा में डॉ अनुज सिंह को पहुंचाने के लिए पुरजोर समर्थन दिया।  


इस बैठक में सभी जाति, धर्म, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक समाज के मतदाताओं ने एकजुट होकर नवादा विधानसभा में बदलाव लाने का पुरजोर समर्थन किया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में  की जमीनी स्थिति पर चर्चा की गई। कोर कमेटी ने संगठन की तैयारी, बूथ स्तर पर पार्टी की स्थिति और जमीनी मुद्दों पर भी समर्थकों से से फीडबैक लिया।अलग-अलग ग्रुप में बंटे कोर कमेटी के समर्थकों के सामने सांगठनिक जिलों के प्रमुख प्रबुद्ध नागरिकों ने अपनी बात रखी।

 वहीं प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह आगंतुक नागरिकों को संबोधित करते हुए कहां कि आज मैं राजनीति के क्षेत्र में यहां तक कदम बढ़ाया है उसके पीछे नवादा की तमाम जनता का सहयोग हमें देखने को मिल रहा है बस इसी प्यार एवं दुलार को हम सभी मिलकर मजबूती से बनाए रखें और आगामी 11 नवंबर को चुनाव चिन्ह स्कूल का बस्ता छाप पर मतदान करें और अधिक से अधिक अपने चाहने वाले लोगों को भी मतदान करवाने का संकल्प लें। 


वहीं समाजसेवी व शिक्षाविद डॉ शैलेश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज का यह विशाल जन समर्थन इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में सभी विरोधी दलों का सुपर नवादा में पूरी तरह से साफ होने वाला है और जन सुराज पार्टी का झंडा बुलंदी को छूने वाला है। बस हम सब मिलकर पूरे मजबूती से अपने-अपने क्षेत्र में काम करते रहें मतदाताओं को जागरुक करते हुए डॉ अनुज सिंह को विधानसभा पहुंचने में अपना तन -मन -धन समर्पित करने का संकल्प लें।

 इस दौरान नवादा विधानसभा से जनसुराज पार्टी की चुनाव प्रभारी मोहम्मद कलीमुद्दीन ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर डॉ अनुज सिंह को जीताने का काम करेंगे साथ ही साथ कल 6 नवंबर गुरुवार को होने वाले प्रशांत किशोर जी रैली में बैठक में शामिल सभी लोगों को आमंत्रण भी दिया।

 बैठक के दौरान नवादा जन सुराज पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। अंत में सभी क्षेत्रों से आए हुए हजारों की संख्या में समर्थकों के हुजुम ने एकजुटता दिखाकर डॉ अनुज को विजयी बनाने का संकल्प लिया।



No comments