Header Ads

Breaking News

Election 2025 : जनसुराज के प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह का तूफानी दौरा, नगर के कई वार्डों में किया जनसंपर्क और जनसंवाद


डॉ. अनुज का तूफानी दौरा, बुधौल, तिलकचक, मसौढ़ा, सिरपतिया, मटिहानी, डोमावर में मतदाताओं से किया संवाद, मांगा वोट 

जनता के सीधा संवाद से बदलेगा चुनावी समीकरण : डॉ अनुज

नवादा लाइव नेटवर्क।

मौसम के मिजाज में बहले भी बदलाव दिख रहा हो, लेकिन नवादा विधान सभा में चुनावी तपिश साफ दिख रही है। 11 नवंबर को मतदान होना है, इसमें अब गिनती के दी शेष रह गए हैं, ऐसे में प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी तेज हो गया है। 


इसी क्रम में नवादा विधानसभा क्षेत्र के शिक्षाविद ,समाजसेवी जन सुराज के प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह ने गुरुवार वार को नगर परिषद के बुधौल एवं नारदीगंज प्रखंड के तिलकचक, मसौढ़ा, सिरपतिया, मटिहानी डोमावर गांवों का दौरा किया। इस दौरान लोगों से संवाद कायम करते हुए अपने लिए समर्थन के रूप में बदलाव के लिए बहुमूल्य वोट भी मांगा।


गांव भ्रमण के दौरान अलग-अलग जगहों पर डॉ अनुज सिंह का भव्य स्वागत किया गया। लोगों के स्वागत से अभिभूत होकर इन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है। नवादा अधूरे पड़े विकास कार्य और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। इस बार जनता जागरूक है, वह वादों पर नहीं, काम पर भरोसा कर रही है। यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो नवादा में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए जाएंगे। कहा नवादा के हर गांव में सड़क, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। जनता के विश्वास से हमारी जीत तय है। 


इस दौरंबउनके कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क भी किया साथ ही साथ नवादा विधानसभा क्षेत्र में बदलाव लाने का मतदाताओं से आग्रह भी किया। जनता से सीधा संवाद करने के कारण वर्तमान समीकरण में बदलाव निश्चित रूप से देखने को मिल सकता है। 


उनकेवसाथ चल रहे जन सुराज पारेडर्टी के नारदीगंज प्रखंड अध्यक्ष अजय पंडित ने मतदाताओं को जनसुराज के विचारों से अवगत भी करवाया, साथ-साथ प्रशांत किशोर के द्वारा चलाए जा रहे पारिवारिक लाभ कार्ड के फायदे भी बताएं उन्होंने कहा कि भविष्य में यह कार्ड लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम करेगा। पार्टी के नियम एवं नीतियों के बारे में भी लोगों को जागरुक कर 11 नवंबर को पार्टी के प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह के चुनाव चिन्ह स्कूल का बस्ता छाप पर एवं में बटन दबाकर भारी मतों से जीत करवाने का आग्रह किया। 


डॉ अनुज के जनसंपर्क के दौरान पार्टी से जुड़े मोहम्मद कलीमुद्दीन, समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, नवादा अनुमंडल महिला अध्यक्ष कुमारी स्वीटी सिन्हा, नवादा प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार, नारदीगंज प्रखंड अध्यक्ष अजय पंडित, अजय कुमार, राजकुमार जी, एजाज अली, मोहम्मद नसीमुद्दीन, गोपाल कृष्ण, उपेंद्र रजक, देवराज पासवान, महेश कुशवाहा के साथ-साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक उपस्थित होकर भ्रमण यात्रा को सफल बनाने का काम किया।







No comments