Header Ads

Breaking News

Election 2025 : “सेल्फी विद डेमोक्रेसी" : छठ घाटों पर सेल्फी लेने की होड़, मतदाता जागरूकता के लिए स्थापित किया गया है सेल्फी पॉइंट



“सेल्फी विद डेमोक्रेसी" : छठ घाटों पर सेल्फी लेने की होड़, मतदाता जागरूकता के लिए स्थापित किया गया है सेल्फी पॉइंट

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं में उत्साह और जागरूकता बढ़ाने हेतु जिले के छठ घाटों पर विशेष सेल्फी स्टैंड स्थापित किए गए हैं।

लोक आस्था के महापर्व छठ के साथ-साथ लोकतंत्र के इस महापर्व को भी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ अपनाया है। मतदाता बड़ी संख्या में “छठ महापर्व और लोकतंत्र का त्योहार — दोनों पर गर्व, हमारा अधिकार” की भावना के साथ सेल्फी स्टैंड पर तस्वीरें लेकर लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जता रहे हैं।


सेल्फी स्टैंड पर महिलाएं, युवा, वरिष्ठ नागरिक और प्रथम बार मतदाता बड़ी उत्सुकता से आकर अपनी तस्वीरें खिंचवा रहे हैं और मतदान को उत्सव के रूप में मनाने का संदेश दे रहे हैं।

 छठ पूजा की तरह ही मतदान भी आस्था और जिम्मेदारी का प्रतीक है। “एक वोट, एक बदलाव” के संदेश के साथ ऐसे प्रयास मतदाताओं को लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी के लिए प्रेरित कर रहे हैं।





No comments