Header Ads

Breaking News

Election 2025 : नवादा में चुनावी हलचल तेज, भारतीय लोक चेतना पार्टी की अनीता कुमारी का सघन अभियान


नवादा में चुनावी हलचल तेज, भारतीय लोक चेतना पार्टी की प्रत्याशी अनीता कुमारी का सघन अभियान 

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा विधान सभा में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। मतदान  के अब कुछ दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी तेज हो गया है। इसी क्रम में भारतीय लोक चेतना पार्टी की प्रत्याशी अनीता कुमारी ने बुधवार को विजयनगर, लोहरपुरा, चिलौंगिया,नंदलाल बिगहा, नेनौरा और बिशुनपुर गांवों का दौरा किया।

बदलाव के मूड में जनता

गांव भ्रमण के दौरान अनीता कुमारी का भव्य स्वागत किया गया। लोगों के स्वागत से अभिभूत होकर अनीता कुमारी ने कहा जनता अब बदलाव चाहती है। नवादा अधूरे पड़े विकास कार्य और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। इस बार जनता जागरूक है, वह वादों पर नहीं, काम पर भरोसा कर रही है। 

देखें जनसंपर्क का वीडियो...!


विकास को नई दिशा देने का वादा

अनीता कुमारी ने कहा कि यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो नवादा में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए जाएंगे। कहा नवादा के हर गांव में सड़क, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। जनता के विश्वास से हमारी जीत तय है।

ग्रामीणों ने जताया समर्थन

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने भी अनीता कुमारी के प्रति भरोसा जताया। लोगों ने कहा कि वे ऐसे नेतृत्व की उम्मीद करते हैं जो वादे नहीं, विकास के परिणाम दिखाए।


चुनावी माहौल से बढ़ी सरगर्मी

अनीता कुमारी के दौरे से क्षेत्र की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। यह तय है कि जनता से सीधा संवाद आने वाले दिनों में चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकता है।

"वंचितों की सरकार" के नारे के साथ राजनीतिक पारा चढ़ा

भारतीय लोक चेतना पार्टी ने एकजुट होकर वंचित और उपेक्षित वर्गों को केंद्र में लाने का जो संकल्प लिया है, उससे क्षेत्र का चुनावी समीकरण प्रभावित होने की प्रबल संभावना है।

देखें वीडियो...!


अनीता के सघन जनसंपर्क से हलचल तेज

नवादा क्षेत्र में अनीता कुमारी के सघन जनसंपर्क दौरे ने स्थानीय राजनीति में गर्मी ला दी है। उनका यह कदम सीधे तौर पर जनता से संवाद स्थापित करने का है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जनता से सीधा संवाद आने वाले दिनों में चुनावी समीकरण को गहराई से प्रभावित कर सकता है।

निशिकांत सिन्हा का बड़ा दावा : अबकी बार, वंचितों की बनेगी सरकार

 भारतीय लोक चेतना पार्टी के संरक्षक निशिकांत सिन्हा ने अनीता कुमारी को नवादा की एक लोकप्रिय, कर्मठ एवं विकास करने वाली नेत्री बताया तथा उनकी जीत सुनिश्चित होने का दावा किया। कहा कि अबकी बार वंचितों की सरकार बननी तय है।


No comments