Header Ads

Political News : कांग्रेस की बैठक में संगठन की मजबूती और विधानसभा चुनाव पर चर्चा, 30 अप्रैल तक संगठनात्मक नियुक्तियां


कांग्रेस की बैठक में संगठन की मजबूती और विधानसभा चुनाव पर चर्चा, 30 अप्रैल तक संगठनात्मक नियुक्तियां

नवादा लाइव नेटवर्क।

वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के काशीचक एवं पकरीवरावा प्रखंड कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक शुक्रवार 11 अप्रैल को हुई। 

   पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा_निर्देश पर दोनों प्रखंडों की आयोजित अलग_अलग बैठकों में संगठन को सशक्त बनाने एवं विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। काशीचक में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव सिंह और पकरीबरावां में नवलेश कुमार ने किया।

      बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला पर्यवेक्षक सह समन्वयक राजीव पयासी ने नवादा जिला में पार्टी संगठन को सशक्त बनाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित कराने के लिए आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। 

कहा कि पार्टी ने 10 से 30 अप्रैल तक संगठनात्मक नियुक्तियां, वोटर लिस्ट फस्ट, जन आक्रोश चौपाल, हैंडविल वितरण, सामुदाय केंद्रित बैठकें, सोशल मीडिया, बूथों पर बीएलए की नियुक्ति आदि कार्यों को पूरा करना है।

पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार “मंटन” ने कहा कि वारिसलीगंज विधानसभा के सभी पंचायतों, बूथों पर  जल्द से जल्द कमेटी बनाने का काम प्रखंड अध्यक्ष के दिशानिर्देश में सभी प्रखंड के पदाधिकारी जल्द पूरा कर जिला को सौप दे। 

 

प्रखंड के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों ( वृद्ध, विकलांग, विधवा) को  चिन्हित कर जिनका पेंशन नहीं मिल रहा है, उसे दिलाने, छात्र- नवजवानों का आय, आवासीय, जाती प्रमाण पत्र बनवाने, छात्रवृति  दिलाने आदि में कांग्रेसजन हमेशा आगे रहे।

बैठक को नवादा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद कैसर, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद शमी, रंजीत शर्मा, राजीव शर्मा, साधु यादव, अंजनी कुमार पप्पू, प्रवीण यादव, मनोज यादव, भूषण सिंह, सुनील रविदास भोला चौधरी रविंदर यादव, विष्णु देव प्रसाद आदि ने संबोधित किया।






No comments