Header Ads

Breaking News

Political News : डॉ. अनुज के जनजागरण अभियान का काफिला पहुंचा कादिरगंज, लोगों से किया संवाद, सुनी समस्याएं



डॉ. अनुज के जनजागरण अभियान का काफिला पहुंचा कादिरगंज, लोगों से किया संवाद, सुनी समस्याएं

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चला रखे जन जागृति फाउंडेशन,नवादा के संयोजक व मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष,शिक्षाविद् डॉ अनुज सिंह का कारवां मंगलवार को कादिरगंज बाजार पहुंचा।

कादिरगंज बाजार में डोर-टू-डोर भ्रमण के दौरान डॉ. अनुज सभी जाति-धर्म के लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनी और अपनी बातें रखी। 


इस दौरान सभी तबके के लोगों ने जन समस्याओं से रु-ब-रु कराया। डॉ. अनुज ने कहा कि हमें आपसबों के आशीर्वाद से असीम कृपा व आशीर्वाद से कोई कमी आज नहीं है। जन सेवा ही एक मात्र उद्देश्य है। 

  डॉ अनुज ने हर मिलने वालों से आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नवादा के लोगों की सेवा के लिए मैं तैयार हूं। चुनाव के 6 माह पूर्व आपके दरवार में हाजिरी देने पहुंच गया हूं, आप जनता के वोट में ही पूरी शक्ति है। 

 कई दशकों से आप किसी न किसी को तो वोट देते ही आ रहे हैं। बावजूद, आप नाना प्रकार की समस्याओं से रोज जूझ रहे हैं। 


जनता की मूल समस्या का नग्न सच है कि आजादी के इतने दशकों बीत जाने के उपरांत भी हालात में बहुत सुधार नहीं हुआ है। इसका मूल कारण है कि हम सब सही, जुझारू, ईमानदार व कर्मठ उमीदवार की बजाए चुनाव में जाति, धर्म व तत्कालिक निजी स्वार्थ में वशीभूत होकर गलत प्रतिनिधि का चुनाव कर बैठते हैं।

 पढ़े- लिखे, ईमानदार व कर्मठ संघर्षशील जन प्रतिनिधि को आप विधान सभा नहीं भेजते हैं तो फिर क्षेत्र के तरक्की की उम्मीद नहीं कर सकते।

 कोई कटीला बबूल रोपे और उसमें मीठा आम का फल खोजे तो यह संभव नहीं है। 

 अगर हम सही हैं तो में आएं तो एक बार हमें दिल खोलकर मदद कीजिए, आपके भरोसे को टूटने नहीं दूंगा। डॉ. अनुज के इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोग साथ थे। 


No comments