Header Ads

Breaking News

Nawada News : डॉ अनुज के जनजागरण अभियान का कारवां पहुंचा नवादा शहरी क्षेत्र के टोले _मोहल्ले, पदयात्रा में मिला सभी वर्गों का समर्थन

 


डॉ अनुज के जनजागरण अभियान का कारवां पहुंचा नवादा शहरी क्षेत्र के टोले _मोहल्ले, पदयात्रा में मिला सभी वर्गों का समर्थन

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चला रखे डॉ अनुज सिंह का काफिला शनिवार को नवादा शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाके में पहुंचा। डॉ. अनुज खुद इस यात्रा में पदयात्री बनकर लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी।

जन जागृति फाउंडेशन के बैनर तले पिछले कई दिनों से चलाए जा रहे जन-जागरण अभियान के तहत शनिवार को जब नवादा नगर में पर यात्रा पर डॉ. अनुज निकले तो सबसे पहले भगत सिंह चौक पहुंचे। जहां शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा की शुरुआत की।

देखें वीडियो...!


 वहां से वे शहर के मेन रोड में प्रमुख व्यापारियों से मिलकर हाल-चाल पूछा एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए। सभी छोटे बड़े दुकानदारों से मिलकर उन्होंने आने वाले चुनाव में साथ देने की अपील की। व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी नवादा शहर के लोगों के लिए सड़क जाम सबसे बड़ी समस्या है जिस पर आजादी के इतने दिनों के बाद किसी भी प्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया है। व्यापारी वर्ग को हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता घेरे रहती है।प्रसाद बीघा में दिलीप कुमार के आवास पर सभी कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया गया।

 देखें वीडियो...!


वहां से प्रसाद बीघा होते हुए हरिशचंद्र स्टेडियम के दक्षिण सभी लोगों से मिलते हुए आगे बढ़े तो प्रमोद कुमार के घर  जोरदार स्वागत हुआ। उसके बाद जनसंपर्क अभियान हरिशचंद्र स्टेडियम के उत्तर  महादलित बस्ती में पहुंचा। वहां जन संवाद को संबोधित करते हुए डॉ अनुज ने कहा कि यह अभियान नवादा विधानसभा के शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार एव़ं सुरक्षा के लिए समर्पित है। आज भी हमारा नवादा विधानसभा राजनीतिक एवं सामाजिक स्तर से पिछड़ा हुआ है जिस पर किसी भी प्रतिनिधि का कोई ध्यान नहीं है। 

देखें वीडियो...!


आज भी सरकारी आवास, राशन, वृद्धा पेंशन के लिए गरीब वर्ग को परेशान किया जाता है एवं मनमाने ढंग से घूस लिया जाता है। जिसके कारण गरीब तबके को सरकार की योजनाओं का उचित लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने अपने संवाद में मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से आने वाले विधानसभा चुनाव में साथ देने की अपील की ताकि एक सशक्त जनप्रतिनिधि के रूप में नवादा विधानसभा का प्रतिनिधित्व मजबूती से कर सके।


 डॉ. अनुज ने कहा कि हम नवादा को राष्ट्रीय स्तर पर एक विकसित जिला के रूप में देखना चाहते हैं और यह तभी संभव होगा जब जनता जनार्दन का हमें सहयोग मिलेगा। हमारा काम जाति धर्म से ऊपर उठकर नवादा का विकास करना होगा। आज नवादा की बदहाली के लिए यहां के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार है। मैं जनता जनार्दन को यह विश्वास दिलाता हूं कि अगर आपका सहयोग हमें मिला तो निश्चित तौर पर मैं आपके विश्वास पर खड़ा रहूंगा। 

वहां कमलेश सैनी जी के आवास पर फाउंडेशन के संयोजक सहित सभी कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद उन्होंने गोवर्धन मंदिर में पूजा अर्चना कर नवादा के जनकल्याण हेतु कामना किया। 


पदयात्रा वहां से पुरानी जेल रोड होकर, गोला रोड होते हुए, पंपू कल चौक तक के सभी घरों से और सभी व्यापारियों से मिलते हुए पंपू कल चौक पर यात्रा समाप्त हुई। गोला रोड में भी दीपक कुमार सहित अन्य व्यापारियों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। 

मौके पर चल रहे साथ में अल्पसंख्यक वर्ग की ओर से मास्टर सफीर खान ने उपस्थित सभी नागरिकों को आने वाले विधानसभा चुनाव में डॉ अनुज सिंह के हाथों को मजबूती प्रदान करने की अपील की। अभियान में सभी वर्ग एवं सभी धर्मों के लोगों का अपार समर्थन देखने को मिल रहा है।


 इस अवसर पर पदयात्रा में समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, प्रोफेसर कृष्ण कुमार प्रभाकर , दिलीप कुमार ,मोहम्मद फैयाज अहमद उर्फ प्यारे जी, पारस कुमार , बिल्लू कुमार चौधरी,धर्मवीर सिन्हा ,मुकेश कुमार ,राकेश रौशन , धीरज कुमार, आशीष कुमार ,पवन कुमार,सृजन आर्ट्स के संचालक विजय शंकर पाठक, द्वारिका प्रसाद यादव कौवाकोल, सुमित कुमार, नवेंदु धीरज, संजीव कुमार, विपिन सिंह ओरैना मुखिया, विनोद रविदास, नरेंद्र कुमार चौधरी, संजीत कुमार, अरुण कुमार,अभय रंजन, पारस कुमार,सोनू कुमार, ईश जी,अनिता कुमारी, निशा कुमारी, मधु देवी ,रेणु देवी ,राधा देवी,सहित हजारों की संख्या में समर्थक भ्रमण करते दिख रहे थे। लोगों का समर्थन देखकर यह लग रहा है कि आने वाला विधानसभा चुनाव में नवादा में बदलाव देखने को जरूर मिलेगा।

 


No comments