Header Ads

Breaking News

Political News : डॉ. अनुज का तूफानी दौरा जारी, सदर प्रखंड के सोहजाना, कलेक्टरबीघा, घंघौली आदि गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान


डॉ. अनुज का तूफानी दौरा जारी, सदर प्रखंड के सोहजाना, कलेक्टरबीघा, घंघौली आदि गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान

जनसंपर्क यात्रा में डॉ. अनुज ने कहा, एक मौका हमे भी देकर देखिए

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिला के शिक्षाविद व  समाजसेवी सह  जन जागृति फाउंडेशन के संयोजक डॉ अनुज सिंह के द्वारा लगातार लोगों से मिलने का सिलसिला जारी है। वे लगातार नवादा विधानसभा के विकास के लिए चलाए जा रहे जनसंपर्क यात्रा के द्वारा नागरिकों से मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में सहयोग करने की अपील करते दिख रहे हैं। 


लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहे हैं और समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने लोगों से कहा कि एक मौका मुझे भी देकर देखिए। कहीं ना कहीं नवादा विधानसभा में किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा चुनाव के पूर्व लोगों से घर घर जाकर और उनसे मिलकर उनकी स्थिति को जानने का प्रयास करना यह पहली बार देखा जा रहा है। यह जनसंवाद मुख्य रूप से नवादा को विकसित क्षेत्र के रूप में बनाने के लिए समर्पित है। इस जनसंवाद में लोगों का अपार समर्थन देखने को मिल रहा है। 


बीते शुक्रवार को जन जागृति फाउंडेशन के द्वारा नवादा प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के घंघौली ,बेलदरिया एवं महुली पंचायत के सोहजाना, कलेक्टर बीघा, सामाटांड़ सहित कई गांवों में लोगों से मिलकर जन संपर्क अभियान चलाया गया। जहां फाउंडेशन के संयोजक डॉ अनुज ने घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया साथ ही साथ उनकी समस्याओं से भी वाकिफ हुए। लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को दूर करने का वचन भी दिया। 


इस अवसर पर स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान नवादा विधानसभा के जन कल्याण हेतु समर्पित है हम इस यात्रा के द्वारा आपकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं और अगर आप सबों का सहयोग आने वाले विधानसभा चुनाव में मिला तो इसका सार्थक परिणाम आप तमाम जन समूह को देखने को मिलेगा। 


हमारा एक ही मकसद है शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार को बढ़ावा देना,जनसमूह को सुरक्षा प्रदान करना।उन्होंने अपने संवाद में मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से आने वाले विधानसभा चुनाव में साथ देने की अपील की । मौके पर उपस्थित समाजसेवी अनिल सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी इंदिरा आवास, राशन कार्ड ,वृद्धा पेंशन आदि बनवाने के लिए गरीब वर्ग को परेशान किया जाता है। 


जिसके कारण गरीब तबके को सरकार के द्वारा चलाए गए योजना का उचित लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में जन समूह से एक मत होकर सहयोग करने की अपील किया। 

 देखें वीडियो...!


 जन संपर्क यात्रा में जेपी चौधरी बस्ती बिघा, प्रवीण कुमार नारदीडीह ,सुमित कुमार मय, अवधेश प्रसाद महादेव बीघा, मनोहर प्रसाद ओड़ो, राम लखन प्रसाद बहादुरगंज,महेश कुशवाहा बस्तीबीघा, अनिल पांडेय, अनिल कुमार शर्मा,सुनील कुमार सिंह हड़ियां,युवा नेता चंदन कुमार, मौसम, मुकेश कुमार केना, चंद्रशेखर सिंह नेया, भगवानपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार चौहान, बशीर खान ,सफीर खान भदौनी, संजय मिस्त्री सरपंच बड़ैल पंचायत, गोरेलाल सिंह समाय पंचायत समिति सदस्य, विपलेंद्र कुमार  झिकटौरा, महेश कुमार पूर्व मुखिया पचाढ़ा पंचायत, राजीव कुमार पैक्स अध्यक्ष कोसला पंचायत, भोला प्रसाद मिश्रा,मौसम कुमार,अनिता कुमारी, निशा कुमारी, मधु देवी ,रेणु देवी ,राधा देवी, समाजसेवी सोनू कुमार,विकास कुमार ,राजेश कुमार, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, अरुण कुमार, पारस कुमार, डॉ संजय कुमार, मनोज कुमार, विपुल कुमार, इस कुमार, अभय सिंह ,सुनील कुमार , संजीत कुमार,नरेंद्र कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण सुनील यादव, दिनेश लाल यादव,पप्पू कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक भ्रमण करते दिख रहे थे।


No comments