Header Ads

Breaking News

अफगानिस्तान से लौटने सिखों से मिले PM मोदी

 


पिछले साल जब अफगानिस्तान में तालिबानियों ने कब्जा कर लिया और वहां पर अपने नियम कानून चलाने शुरू किए तो अफगानिस्तान से कुछ सिख भारत लौट आये।  वहीं इन सिखों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात किया है। इस मुलाकात में इस प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी को बताया कि किस प्रकार से तालिबानियों के शासन में अफगानिस्तान में उन्हें तरह-तरह की यातनाएं झेलनी पड़ी है इस प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि अफगानिस्तान में भारत का जासूस समझा जा रहा था और उनके ऊपर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया जा रहा था। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया कि उनकी वजह से उन्हें रेस्क्यू कर वापस भारत लाया गया। इतना ही नहीं प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कुछ मांग भी रखी है, जिसके अंतर्गत भारत की नागरिकता की मांग की है। इसके अलावा भारत में सरकारी नौकरियों के साथ ही अफगान शरणार्थियों के पुनर्वास की भी अपील की है। वहीं अपने लिए उन्होंने वीजा आवासीय और निकास परमिट भी सरकार से मांगी है। 

No comments