Header Ads

Breaking News

Election 2025 : जनसुराज के प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह ने मतदाताओं से किया जनसंवाद, विकास के लिए बदलाव की अपील



जनसुराज के प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह ने मतदाताओं से किया जनसंवाद, विकास के लिए बदलाव की अपील

नवादा लाइव नेटवर्क।

मगध क्षेत्र के चर्चित शिक्षाविद व समाजसेवी नवादा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के प्रत्याशी डॉ. अनुज सिंह लगातार क्षेत्र का तूफानी दौरा कर रहे हैं। मतदाताओं से मिलकर संवाद कर रहे हैं। नवादा के विकास के लिए अपनी बातें जनता तक पहुंचा रहे हैं। 


वे रविवार को अपने समर्थकों के साथ नवादा नगर के वार्ड नंबर 14 पुरानी स्टेशन रोड,15 गोवर्धन मंदिर, 24 पुरानी जेल रोड  के साथ ही पीपरपांती, लोहड़ा ,शिवचरण बीघा ,लक्ष्मीपुर , बढ़ईबीघा, अजलतबीघा , बिहरचक‌ के साथ-साथ दर्जनों गांवों में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित किया। जहां मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों का उत्थान कर नवादा विधानसभा क्षेत्र का चहुमुंखी विकास ही मेरा लक्ष्य है। इसके लिए हर तबके के लोगों का समर्थन जरूरी है। तभी यह कार्य पूरा होना संभव है। 


ग्रामीण तथा महादलित टोले के निवासियों से बातचीत करते हुए डॉ अनुज सिंह ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही रोजगार के क्षेत्र में नवादा को बिहार में अव्वल बनाना मेरी प्राथमिकता है। जब समाज के सभी वर्ग के लोग जात-पात से ऊपर उठकर चुनावी महापर्व में मेरा समर्थन करेंगे तभी हम विकसित नवादा की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।


 उन्होंने कहा कि हर गांव में जनसंपर्क यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। यही भीड़ बदलाव का द्योतक लग रहा है। लेकिन यह तभी संभव होगा जब यह भीड़ 11 नवंबर को वोट में तब्दील हो जाएगा। उन्होंने मगही भाषा में  बातचीत करते हुए कहा कि हम उस गांव की गलियों तथा उस झोपड़ियों में भी पहुंचा हूं, जहां आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने जाने की सोची तक नहीं।


 डॉ अनुज ने कहा है कि एक बार मेरे ऊपर भरोसा कर आप मुझे विधायक बनाएं, मैं जीवन भर आपके भरोसे के लायक बनकर आपकी सेवा करता रहूंगा। डॉ अनुज ने कहा कि मैं विधायक के रूप में कभी भी नहीं ,बल्कि आपके बेटे -भतीजे, भाई के रूप में सदा आपकी सेवा करता रहूंगा । उन्होंने विकास एवं बदलाव को लेकर इवीएम में क्रम संख्या 5 पर बटन दबाकर वोट करने की मतदाताओं से अपील की।


 ग्रामीणों ने फूलमाला से स्वागत करते हुए डॉ अनुज को मदद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पार्टी से जुड़े नवादा विधानसभा के जनसुराजी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनके हजारों समर्थकों की भीड़ मतदाताओं को भरोसा दिलाने में लगे हुए थे।




No comments