राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी की यूक्रेन की जनता से भावुक अपील
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। सीमावर्ती राज्यों पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है। अब राजधानी कीव की बारी है। इस बीच सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के विशेष आपातकालीन सत्र के दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा है। इस बीच भारत सरकार लगातार 'ऑपरेशन गंगा' के जरिए अपने छात्रों को वापस ला रही है। चार मंत्रियों को यूक्रेन की सीमावर्ती राज्यों में उनके रेस्क्यू ऑपरेशन को आसान बनाने के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही भारत आज अपनी मानवीय सहायतो यूक्रेन को भेजेगा। इसमें दवाईयां भी शामिल हैं। यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। यूक्रेन के अधिकांश नागरिक जहां अपने घर छोड़कर दूसरे देशों की ओर रुख कर रहे हैं। दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की पहले दिन से ही अपनी मातृभूमि छोड़ने से इनकार कर रहे हैं। उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने भी अपनी पति के साथ यूक्रेन में रहने का फैसला किया है। वह लगातार सोशल मीडिया पर लोगों से बात भी कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे प्यारे देशवासियों! मैं आज आप सभी को टीवी पर, सड़कों पर, इंटरनेट पर देख रही हूं। मैं आपके पोस्ट और वीडियो देख रही हूं और मुझे गर्व है कि मैं आपके साथ अपने देश की धरती पर रह रही हूं। मुझे फख्र है कि मैं अपने पति और जनता के बीच में हूं।' दूसरी पोस्ट में उन्होंने एक बच्चे की तस्वीर शेयर की।
No comments