Nawada News : 57 साल के हो गए पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव, हैप्पी "बर्थडे" पर कटा केक_बंटी मिठाइयां
57 साल के हो गए पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव, हैप्पी "बर्थडे" पर कटा केक_बंटी मिठाइयां
नवादा लाइव नेटवर्क।
समाजसेवी और पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव 57 साल के हो गए हैं। 15.9.1968 को उनका जन्म हुआ था। रविवार की रात से लेकर सोमवार की देर शाम तक हंसी_खुशी के माहौल में जन्म दिन का जश्न मनाने का सिलसिला चलता रहा।
इस पावन मौके पर भगवान के दरबार में हजारी लगाई और उनके मत्था टेक आशीर्वाद लिया। रविवार/सोमवार की रात नवादा नगर के वीआईपी कॉलोनी स्थित आवास पर घर_परिवार के बीच केक भी कटा और मिठाइयां भी बांटी गई।
केक कटा तो हैप्पी बर्थडे के साथ बधाइयां और शुभकामनाएं देने का दौर चल पड़ा। इष्ट_मित्रों द्वारा बधाई देने का दौर दिनभर चलता रहा।
बाघीबरडीहा और खरांट स्थित उनके पेट्रोल पंप पर भी हैप्पी बर्थडे का सेलिब्रेशन हुआ। जहां पंप के कर्मियों और इष्ट_मित्रों के बीच केक कटा और मिठाइयां खाने_खिलाने का दौर चला।
मथुरा यादव की पहचान सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में रही है। वे वारिसलीगंज से जिलापर्षद भी रह चुके हैं। शिक्षक पुत्र हैं, खुद भी कई वर्षों तक शिक्षक रहे। अब एक सफल व्यवसायी के रूप में स्थापित हो चुके हैं। मूलतः जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के बाली गांव के रहने वाले हैं।
नवादा_जमुई स्टेट हाइवे पर बाघीबरडीहा के पास पेट्रोल पंप "चक्रपाणि फ्यूल स्टेशन" है। इनका दूसरा पंप पटना_रांची एनएच 20 पर खरांट मोड़ पुल के पास "चक्रपाणि फ्यूल सर्विस" संचालित है।
फिलहाल, 57 वां जन्म दिवस पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां इष्ट_मित्रों, शुभचिंतकों, नाते_रिश्तेदारों से मिल रही है। घर_परिवार के लोग तो दीर्घायु जीवन की कामना कर ही रहे हैं। उन्होंने जन्म दिन पर शुभकामना देने वाले सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया है।
No comments