Election 2025 : चुनाव की तैयारियों को ले डीएम का अधिकारियों संग बैठक, दिए जरूरी निर्देश
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ले डीएम का अधिकारियों संग बैठक, दिए जरूरी निर्देश
नवादा लाइव नेटवर्क।
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 की सुचारू एवं निष्पक्ष तैयारी हेतु आज दिनांक 15.09.2025 को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन मुख्य कोषांग के अंतर्गत गठित सभी कोषांगों के नोडल अधिकारियों को उनके निर्धारित दायित्वों के निर्वहन तथा कार्यों की प्रगति संबंधी विस्तृत निर्देश दिए गए।
कार्मिक कोषांग को मतदान प्रक्रिया हेतु आवश्यक कर्मियों का आकलन कर उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों का समुचित प्रशिक्षण कराने का दायित्व सौंपा गया।
सामग्री कोषांग को निर्वाचन हेतु सभी आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था एवं सुरक्षित भंडारण की योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।
वाहन कोषांग को चुनाव अवधि में आवश्यक वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु पेट्रोल पंप व बस संचालकों के साथ की गई बैठक की जानकारी दी गई।
कंप्यूटराइजेशन/कम्युनिकेशन प्लान कोषांग को वेबकास्टिंग हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर इंटरनेट व विद्युत व्यवस्था का आकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया।
स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता अभियान को जीविका दीदी एवं किसान सलाहकारों की सहायता से प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया, ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान में भाग लें।
अर्द्धसैनिक बल कोषांग को CAPF व AMF के ठहराव स्थलों पर शौचालय, पेयजल एवं बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पीएचईडी को सभी चयनित स्थलों पर चापाकल व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी वरीय अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर पेयजल, शौचालय, बिजली एवं पहुंच मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो।
इसके अतिरिक्त विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा योजना, ईवीएम एवं वीवीपैट प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता, मीडिया/MCMC, निर्वाचक नामावली, शिकायत निवारण, वोटर हेल्पलाइन, प्रेक्षक, कार्मिक कल्याण, वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग आदि के नोडल अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व समय पर पूर्ण करने तथा आगामी बैठक से पूर्व कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी कोषांगों के नोडल एवं सहायक नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments