Nawada Live : सोखोदेवरा में शुरू हुआ तीन दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ
गांव में निकाली गई कलश यात्रा, माहौल हुआ भक्तिमय
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव में गुरुवार को गायत्री परिवार के सौजन्य से तीन दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसके लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु सोखोदेवरा जेपी छठ घाट स्थित पूजा स्थल से निकलकर गांव का परिभ्रमण करने के बाद पुनः पूजा स्थल तक पहुँचे। जहां गायत्री परिवार के पंडित सुरेश प्रसाद के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद कलश को स्थापित कर हवन आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस पांच कुंडीय महायज्ञ में हवन,सत्संग एवं प्रवचन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौके पर ग्रामीण नंद किशोर महतो,राजेंद्र प्रसाद यादव,रघुनंदन प्रसाद,वीरेंद्र प्रसाद,सरपंच गोपाल रजक,अर्जुन महतो,रामानंदन प्रसाद,कमलेश महतो,मुसहरी साव,महेश्वर साव,प्रहलाद महतो आदि मौजूद थे।
No comments