Good News: डीएम ने किया नवजात का नामकरण, सड़क किनारे मिली थी लावारिस
डीएम ने किया नवजात का नामकरण, सड़क किनारे मिली थी लावारिस
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा डीएम यशपाल मीणा ने शनिवार को एक लावारिस नवजात बच्ची का नामकरण किया। नाम रखा गया निशा।
नवजात हिसुआ नगर के टीएस काॅलेज के सामने सङक किनारे शनिवार को अलसुबह पाई गई। उस रास्ते से गुजर रहे हिसुआ निवासी मिथिलेश कुमार छोटु, आदित्य कुमार, देव कुमार, प्रमोद कुमार चौधरी, प्रताप कुमार विद्यार्थी, सचित कुमार आदि की नजर नवजात पर पड़ी थी। उक्त लोगों ने नवजात को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिसुआ पहुंचाया। जहां उसका समुचित इलाज किया गया।
एसएनसीयू में नवजात को देखती सिविल सर्जन |
इस संदर्भ में हिसुआ पीएचसी प्रभारी डाॅ0 स्वीटी कुमारी ने बताया कि नवजात बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है। समुचित इलाज के बाद इसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा जाएगा।
इस दौरान दूरभाष पर किसी ने इसकी सूचना जिलाधिकारी नवादा यशपाल मीणा को दी। सूचना मिलते हीं डीएम ने एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती को हिसुआ भेजा। एसडीएम अपनी देखरेख में बच्ची को नवादा ले गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्ची को गोद लेने वालों का तांता लग गया था। लेकिन बिना कानूनी प्रक्रिया के किसी को नहीं सौंपा गया।
सदर अस्पताल में डीएम |
इस बीच डीएम स्वयं सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्ची को देखा। फिर वहीं नामकरण किया गया। मौजूद शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ महेश कुमार को पूर्ण रूप से इलाज करने का निर्देश दिया।
दूसरी ओर हिसुआ में दिनभर चर्चा बनी रही कि किस मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को सड़क किनारे लावारिस हाल में छोड़ दिया। ऐसा करने के पीछे की वजहों पर भी चर्चाएं होती रही।
No comments