Header Ads

Breaking News

Nawada News : रेल कर्मियों ने नवादा में किया प्रदर्शन, नन- सेफ्टी कटेगरी के रिक्त पदों में 50% को सरेंडर करने से नाराजगी

 


रेल कर्मियों ने नवादा में किया प्रदर्शन, नन- सेफ्टी कटेगरी के रिक्त पदों में 50% को सरेंडर करने से नाराजगी

नवादा लाइव नेटवर्क। 

 
रेलवे बोर्ड के द्वारा नन- सेफ्टी कटेगरी के रिक्त पदों में से 50% पदों को सरेंडर करने के निर्णय एवं एक पक्षीय मजदूर विरोधी आदेश के खिलाफ में एआईआरएफ/ईसीआरकेयू के आह्वान पर शुक्रवार 27 मई 22 को 12 बजे दिन में ईसीआरकेयू नवादा शाखा के द्वारा प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद ने की। शाखा के सचिव राकेश रंजन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एक साजिश के तहत रेलवे कर्मचारियों की छंटनी करते जा रही है, जिससे कार्यरत कर्मचारियों पर काम का बोझ बढता जा रहा है। सभी कर्मचारी काफी दवाब में काम कर रहें हैं। इस साजिश को युवा कर्मचारियों को समझना पड़ेगा और एआईआरएफ/ईसीआरकेयू के आह्वान पर हर संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। इस प्रदर्शन में अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा यूनियन के पदाधिकारी शिव शंकर कुमार, आर के सिन्हा, कृष्णा राम, मुकेश रंजन, दयानन्द प्रसाद,सुन्दर जी सहित अन्य रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।



No comments